झाबुआ, । राकेश पोद्दार। नगर संवाददाता। झाबुआ शहर में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा एवं पुलिस अधीक्षक श्री आशुतोष गुप्ता ने आकस्मिक रूप से शहर का भ्रमण किया। जिसमें बस स्टेशन खड़ी वाहनों में मास्क नहीं लगाने वाला को समझाइश दी और चेतावनी भी दी। इसके पश्चात बस स्टेशन पर अव्यवस्थित रूप से खड़ी ठेला गाड़ी को तत्काल हटाए जाने के निर्देश दिए। बस स्टेशन पर पर्याप्त मात्रा में लाइट लगाए जाने के भी निर्देश दिए। इसके बाद नगर पालिका स्थित रैन बसेरा का निरीक्षण किया और नगरपालिका के बाहर रैन बसेरा का बोर्ड लगाने के निर्देश दिए। इसके पश्चात एम-2 के समीप बन रही नवीन पुलिया का भी अवलोकन किया। निर्धारित स्थानों पर अलाव की व्यवस्था और कंबल की व्यवस्था के भी निर्देश दिए।