100 वर्ष से अधिक आयु पूर्ण कर चुके प्रदेश के 4168 मतदाताओं का सम्मान समारोह
झबुआ। राकेश पोद्दार। 1 अक्टूबर को अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर 100 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके मतदाताओं को जिला मुख्यालय पर सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया । मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश भोपाल द्वारा दिनांक 1 अक्टूबर को प्रातः 11रू30 बजे से 12रू30 बजे तक वीडियो कांफ्रेंस से आयोजित किया गया था । वीडियो कांफ्रेंसिंग में माननीय मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एवं निर्वाचन आयुक्त भारत निर्वाचन आयोग द्वारा संबोधित किया गया ।
झाबुआ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग हॉल में वरिष्ठ मतदाता सम्मान समारोह में मतदान केंद्र क्रमांक 140 बावड़ी.बड़ी श्रीमती माना लिंबा महिला उम्र 103 वर्ष बड़ी बेटी 82 वर्ष बीएलओ प्रताप सिंह नायक शाला प्राथमिक विद्यालय बावड़ी बड़ी है। मतदान केंद्र 148 कालिया छोटा श्रीमती ज्योति नाना महिला उम्र 101 वर्ष कालिया छोटा बीएलओ प्रताप सिंह कुंडल प्राथमिक शाला कालिया छोटा मतदाता के साथ उनकी बहू भी उपस्थित थे । मतदान केंद्र क्रमांक 11 आमली पठार हमला पिता भीमा कटारा आयु 101 वर्ष है बीएलओ गणपत सिंह हटीला, मतदाता के साथ उनका बेटा भी उपस्थित था । यह आमली पठार के हैं । इनका अपर कलेक्टर एस एस मुजाल्दा के द्वारा पुष्प हार एशालए श्रीफलए सम्मान पत्र से सम्मानित किया गया । इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं संयुक्त कलेक्टर सुनील कुमार झा एवं स्वीप प्लान के नोडल अधिकारी ज्ञानेश्वर ओझा, निर्वाचन के सुपरवाइजर प्रकाश सिगाडिया और स्टाफ भी उपस्थित था ।इसके अतिरिक्त मतदाताओं के साथ आया परिवार भी उपस्थित था ।