Home Crime पश्चिम बंगाल के नंदीग्राम में BJP कार्यकर्ता की पत्नी के साथ दुष्कर्म...

पश्चिम बंगाल के नंदीग्राम में BJP कार्यकर्ता की पत्नी के साथ दुष्कर्म कर नाले में फेंकने का TMC समर्थकों पर लगा आरोप

108
0

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव (West Bengal Assembly Election) के दूसरे चरण में नंदीग्राम (Nandigram) में मतदान को लेकर महासंग्राम मचा हुआ है. आज शाम को नंदीग्राम में चुनाव प्रचार थम जाएगा. इसके पहले बीजेपी कार्यकर्ता की पत्नी से बलात्कार कर हत्या के प्रयास का आरोप में नंदीग्राम का माहौल गरमा गया है.

कथित तौर पर यह घटना सोमवार को शुभेंदु अधिकारी के एक जनसंपर्क कार्यक्रम में शामिल होने के बाद लगी. आरोप टीएमसी कार्यकर्ताओं पर लगाया जा रहा है, हालांकि टीएमसी ने इसे बीजेपी की गुटबाजी करार दिया है.

बीजेपी ने पूछा सवाल,क्या यही खेला है ?

बीजेपी ने ट्वीट किया,”नंदीग्राम में एक 24 वर्षीय महिला, एक मां, का बलात्कार किया जाता है और उसे नहर में धकेल दिया जाता है, उसे मरने के लिए छोड़ दिया जाता है. यह जघन्य अपराध एक निर्दोष महिला के खिलाफ किया जाता है, सिर्फ इसलिए कि उसका पति एक बीजेपी कार्यकर्ता है! क्या इस तरह पिशी (बुआ) नंदीग्राम को जीतना चाहती हैं? क्या यह ‘खेला’ है जिसका वह जिक्र कर रही है? बता दें कि कल रात पीड़िता को पूर्वी मेदिनीपुर के तुमलुक अस्पताल में दाखिल कराया गया था, लेकिन पुलिस अधीक्षक का कहना है कि अभी तक कोई शिकायत नहीं मिली है. वो अभी लिखित शिकायत का इंतज़ार कर रहे हैं.

आपकों बता दें कि स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, पीड़िता के पति इलाके में भाजपा के सक्रिय कार्यकर्ता हैं। सोमवार को जब वह शुभेंदु अधिकारी के कार्यक्रम निपटाकर घर वापस पहुंचे, तो उन्हें अपनी पत्नी आसपास कहीं नहीं दिखीं। जब उन्होंने तलाश की, तो घर के पास की नहर में वह बेसुध अवस्था में पड़ी थीं। उनकी साड़ी से उनके हाथ, पाँव, मुँह बँधे हुए थे। बड़ी कठिनाई से आसपास के लोगों की सहायता से उन्हें नहर से निकाला गया।

इसके बाद उन्हें रेयापारा ग्रामीण अस्पताल (Reyapara Rural Hospital) में एडमिट कराया गया। हालत बिगड़ने पर उन्हें उपचार के लिए तामलुक जिला अस्पताल भेजा गया। अभी उनकी स्थिति नाजुक बनी हुई है। भाजपा ने TMC पर अपने कार्यकर्ता की पत्नी के साथ दुष्कर्म करने और हत्या की कोशिश करने के आरोप लगाए हैं। पार्टी का कहना है कि ये सब इलाके में डर फैलाने के लिए किया गया।