Home Hoshangabad CMHO ऑफिस होशंगाबाद में हेल्थ वर्कर ने डॉक्टर बेटी के साथ महिला...

CMHO ऑफिस होशंगाबाद में हेल्थ वर्कर ने डॉक्टर बेटी के साथ महिला स्वास्थ्यकर्मी के बाल नोंचे, जमीन पर पटक दिया, जमकर लात-घूंसे मारे

204
0
ScreenShot of Viral Video

होशंगाबाद जिले का CMHO ऑफिस गुरुवार को अखाड़ा बन गया। यहां महिला स्वास्थ्यकर्मियों के बीच जमकर लात-घूंसे चले। 3 महिलाओं ने मिलकर एक महिला को बाल पकड़कर जमीन पर पटक दिया। इसके बाद घसीटकर लात-घूंसे मारे। करीब आधे घंटे तक हंगामा होता रहा। ऑफिस में मौजूद लोगों ने इसका वीडियो बना लिया। मारपीट का कारण पुराना विवाद बताया जा रहा है।

ScreenShot of Viral Video

जानकारी के मुताबिक, पिपरिया की महिला स्वास्थ्यकर्मी दोपहर में किसी काम से CMHO ऑफिस आई थी। इसी दौरान महिला ANM, उसकी डॉक्टर बेटी और अन्य महिला यहां पहुंच गईं। उन्होंने महिला स्वास्थ्यकर्मी की बाल पकड़कर पिटाई शुरू कर दी। उसे जमीन पर पटक दिया। फिर लात-घूंसे बरसाए। इस दौरान वहां मौजूद किसी ने इसका वीडियो बना लिया।

CMHO ऑफिस में क्लर्क है पति

बताया जाता है कि ANM का पति CMHO ऑफिस में क्लर्क है। ANM की बेटी भी डॉक्टर है। वहीं, जिस महिला की पिटाई हुई, वो पिपरिया में स्वास्थ्यकर्मी है। ANM और महिला स्वास्थ्यकर्मी का पुराना विवाद चल रहा है। इसे लेकर महिला थाने और देहात थाना होशंगाबाद में भी कई बार शिकायत भी की गई है। ANM की डॉक्टर बेटी कुछ माह पहले प्रसूता की मौत के मामले में बाबई से हटाई गई थी।