Home Jhabua प्रभारी पीआरओ सुधीर कुशवाह को किया कलेक्टर सोमेष मिश्रा द्वारा सम्मानित

प्रभारी पीआरओ सुधीर कुशवाह को किया कलेक्टर सोमेष मिश्रा द्वारा सम्मानित

89
0

झाबुआ। राकेश पोद्दार। नगर संवाददाता। गणतंत्र दिवस 26 जनवरी के पावन अवसर पर झाबुआ जिला पीआरओ प्रभारी सुधीर कुषवाह को जिला कलेक्टर सोमेष मिश्रा के द्वारा उनके कार्य को देखते हुये प्रषस्त्री पत्र देकर सम्मानित किया गया। वही श्री कुषवाह के सहकर्मी सहित मीडिया के समस्त साथियो के द्वारा उन्हे बधाईया प्रेषित की गई।