Home Jhabua प्रभारी मंत्री इंदरसिंह परमार ने एसडीओपी सोनू डावर का किया सम्मान

प्रभारी मंत्री इंदरसिंह परमार ने एसडीओपी सोनू डावर का किया सम्मान

66
0

झाबुआ। राकेश पोद्दार। आजादी की 75 वी वर्षगांठ झाबुआ जिले में धूमधाम और हर्षोउल्लस के साथ मनाई गई। वही पुलिस लाईन में आयोजित मुख्य समारोह में जिले के प्रभारी इंदरसिंह परमार ने इस दौरान उत्कृष्ट कार्य करने पर एसडीओपी सोनू डावर को प्रशस्त्रि पत्र देकर सम्मानित किया एवं उन्हे भविष्य की कामना करते हुये बधाई दी।
पुलिस अधीक्षक अरविंद तिवारी ने भी एसडीओपी सोनू डावर को बधाई देते हुये कामना की। पूर्व में सोनू डावर द्वारा अपने कर्व्तव्य के प्रति हर समय तत्पर रही है। वं हर मोर्चे पर अपना कार्य बेखुबी निभाते हुये सफल रही। एसडीओपी सोनू डावर ने प्रशासनिक स्तर के साथ ही सामाजिक स्तर के माध्यम से भी आमजन को जागरूक किया है। वही और समय समय पर एसडीओपी सोनू डावर द्वारा वर्तमान मे का्रइम को लेकर भी आमजन को समझाने मे बेखूबी अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन किया है। पुलिस विभाग में महत्वपूर्ण पद पर रहते हुये सभी को समान भाव से देखने वाली एसडीओपी सोनू डावर जैसे अधीकारी बहुत ही कम देखने को मिलते है। इस अवसर पर कलेक्टर सोमेश मिश्रा एसपी अरविंद तिवारी आदि उपस्थित थे।