जनसुनवाई में 48 आवेदन प्राप्त हुए
झाबुआ। राकेश पोद्दार। नगर संवाददाता। कलेक्टर सोमेश मिश्रा के द्वारा जनसुनवाई में 48 आवेदन प्राप्त किए। कलेक्टर महोदय द्वारा निर्देश दिए कि जनसुनवाई के आवेदन पत्रों का तत्काल निराकरण करें। आज आवेदन पत्र श्री बच्चु पिता बालिया चैपड़ा निवासी शिवगढ़ महुडा मेघनगर के द्वारा आवेदन प्रस्तुत किया गया जिसमें अंत्येष्टि हेतु शासन के द्वारा सहायता प्रदान करने बाबत् प्रस्तुत किया गया। श्री जानिया पिता नानसिंग गाडरिया ग्राम हात्यादेली मेघनगर द्वारा नामांतरण के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया गया। प्रधान ग्राम पंचायत कुशलपुरा राणापुर द्वारा गो-चर एवं शासकिय जमीन में अतिक्रमण के संबंध में प्रस्तुत किया गया। श्रीमती सुनंदा पांचाल पति किरण कुमार पांचाल द्वारा कृषि भूमि का सीमांकन के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया गया। आज जनसुनवाई में आवेदकों चाय पानी की व्यवस्था की गई थी।
आज जनसुनवाई में कलेक्टर सोमेश मिश्रा के द्वारा निर्देश दिए गए कि सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर 7 दिवस के अन्दर प्राप्त प्रकरणों का निराकरण करे संबंधित विभाग के जिनके जनसुनवाई मंे आवेदन ज्यादा आते है वे निर्धारित समय पर जनसुनवाई में अवश्य उपस्थित रहे। जनसुनवाई में आवेदन पत्रों की समीक्षा टीएल की बैठक में होगी। जनसुनवाई में अपर कलेक्टर श्री जे एस बघेल, अति. मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं उप संचालक सामाजिक न्याय श्री दिनेश वर्मा, सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग श्री प्रशांत आर्या, उप वनमण्डलाधिकारी श्री प्रदीप कछावा एवं जिला अधिकारी उपस्थित थे। शेष एस.डी.एम. राजस्व एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, समस्त तहसीलदार, वीडियो कांफ्रेनिं्सग के माध्यम से जुडे़ थे।