Home Bhopal Alert! मप्र में अगले 2-3 दिनों तक भारी बारिश की भविष्यवाणी, जानिए 30...

Alert! मप्र में अगले 2-3 दिनों तक भारी बारिश की भविष्यवाणी, जानिए 30 जिले अभी भी क्यों हैं प्यासे

48
0
Demo Pic

भोपाल. मध्य प्रदेश  में मानसून अब पूरी तरह एक्टिव हो गया है. मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले 2 से 3 दिनों तक लगातार भारी बारिश होगी. प्रदेश में 1 जून से 20 अगस्त तक सामान्य से महज 1 फीसदी ज्यादा बारिश हुई है. भारी बारिश के बाद भी प्रदेश के 30 जिलों को अभी भी पानी की दरकार है. ये जिले अभी भी बारिश के औसत आंकड़े से दूर हैं.

 

मौसम विभाग ने कहा है कि भारी बारिश का दौर रविवार तक जारी रहेगा. शनिवार को राजधानी भोपाल में तेज बैछारें हुईं. प्रदेश में तीन सिस्टम सक्रिय होने की वजह से भारी बारिश की भविष्यवाणी की गई है. मौसम विभाग का कहना है कि नार्थ ईस्ट एमपी में ऊपरी हवा का चक्रवात बना हुआ है. इससे प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश हो रही है. प्रदेश में नमी के चलते लगातार ये दौर जारी रहेगा. प्रदेश के उज्जैन, रीवा, भोपाल, सागर, ग्वालियर, इंदौर संभाग में अगले 3 दिनों तक बारिश होती रहेगी. टीकमगढ़, निवाड़ी, छतरपुर, सीहोर, देवास, झाबुआ में आने वाले 24 घंटों में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है.

 

बीते 24घंटे में बारिश के आंकड़े

मौसम विभाग के मुताबिक, सतना में 54.5 मिमी, इंदौर में 48.6 मिमी, खण्डवा में 47 मिमी, शाजापुर में 45.0 मिमी, खजुराहो में 41.8 मिमी, सागर में 39.6 मिमी, उज्जैन में 26.6 मिमी, उमरिया में 24.8 मिम, भोपाल सिटी में 24.0 मिमी, गुना में 15.8 मिमी, नौगांव में 13.4 मिमी, ग्वालियर में 13.3 मिमी, रतलाम में 13.0 मिमी, भोपाल में 17.6 मिमी, रीवा में 7.4 मिमी, खरगोन में 5.4 मिमी, सीधी में 4.6 मिमी, छिंदवाड़ा में 2.2 मिमी, होशंगाबाद में 2.0 मिमी, जबलपुर  में 1.3 मिमी, मंडला में 1.0 मिमी, बैतूल में 0.7 मिमी, मलाजखंड में 0.6 मिमी, श्योपुरकलां में 10.0 मिमी, दतिया में 26.6 मिमी, धार में 12.2 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई.