Home Jhabua आबकारी विभाग द्वारा छापरी ;डुंगरी फलीयाद्ध से 55440 रूपये की अवैध शराब...

आबकारी विभाग द्वारा छापरी ;डुंगरी फलीयाद्ध से 55440 रूपये की अवैध शराब जप्त की’

39
0

झाबुआ। राकेश पोद्दार। जिले में नशा मुक्ति अभियान व अवैध मदिरा की बिक्री पर रोकथाम हेतु कलेक्टर महोदय झाबुआ, श्रीमती रजनी सिंह द्वारा सतत कार्यवाही हेतु दिये गये निर्देशों के पालन में मदिरा धारण, परिवहन, चौर्यनयन एवं विक्रय के विरूद्ध डॉ. शादाब अहमद सिद्दी़की, ज़िला आबकारी अधिकारी झाबुआ के निर्देशन में दिनांक 5 नवंबर 2022 को मुखबिर की सुचना पर संयुक्त आबकारी टीम द्वारा वृत्त झाबुआ ’अ’ में ग्राम छापरी ;डुगरी फलियाद्ध में मुखबिर द्वारा बताये स्थान कच्चे मकान की तलाशी लेने पर 22 पेटी माउण्ट बियर कैन ;कुल 264 बल्क लीटरद्ध विधिवत जप्त कर कब्जे आबकरी लेकर मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 एवं संशोधित अधिनियम 2000 की धारा 34 (1) ’क’, 34(2) के तहत प्रकरण पंजीबद्घ कर विवेचना में लिया गया आरोपी की तलाश जारी हैं। उक्त जप्त मदिरा का अनुमानित मूल्य राशि रुपये 55440 है।
उक्त कार्यवाही सहायक जिला आबकारी अधिकारी आनंद डंडीर के मार्गदर्शन मे उपनिरीक्षक सर्वश्री रमेश सिसोदिया, अकलेश सोलंकी, मुख्य आरक्षक कांतु डामोर, आरक्षक मदन राठौड, सोहन नायक, श्रीमती पुष्पा बारिया एवं वाहन चालक राकेश मचार, दयाल मंडोडिया का उल्लेखनीय योगदान रहा। जिले में अवैध मदिरा की बिक्री एवं अवैध परिवहन के विरुद्ध आबकारी विभाग की कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।