1271.58 लीटर कीमती 2,57,680 रुपए की अवैध शराब
झाबुआ। राकेश पोद्दार। अवैध शराब के विरुद्ध पुलिस अधीक्षक झाबुआ अगम जैन द्वारा जिले के समस्त थाना प्रभारियों को अभियान चलाकर सख्त कार्यवाही करने के निर्देश लगातार दिये जा रहे है।
उक्त निर्देशों के तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रेमलाल कुर्वे, एवं एसडीओपी झाबुआ सुश्री सोनु डावर के मार्गदर्शन में थाना पेटलावद की पुलिस टीम लगातार अवैध शराब के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने हेतु लगी हुई थी। थाना पेटलावद की पुलिस टीम को अपने विश्वसनीय मुखबीर द्वारा सूचना मिली कि एक आयसर गाड़ी जिसके अंदर गोभी की सब्जी के प्लास्टिक के थेलों के बीच में अवैध शराब भरी है। उक्त सूचना पर थाना पेटलावद की पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए कानवन रोड़ पेटलावद कॉलेज के सामने नाकाबंदी कर बड़ी ही सूझबूझ से घेराबंदी कर आयसर वाहन को आता देख रोका। वाहन को चेक करने पर उसमें 50 गोभी की सब्जी के प्लास्टिक के थेलो के बीच में 95 पेटी अवैध शराब होना पाया गया। जिनका वजन 1140 लीटर कीमती 2,28,000 रू की जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। आरोपी अवैध शराब को भेसोदा चौपाटी से गुजरात ले जाते समय बड़ी ही सूझबूझ से पकड़ा। उक्त अवैध शराब आरोपियों द्वारा बड़ी ही चतुराई से गोभी के प्लास्टीक के थेलों के बीच में छिपाकर रखी हुई थी।
इस प्रकार आज जिले में अवैध शराब के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 16 प्रकरण बनाकर 1271.58 लीटर कीमती 2,57,680 रुपए की अवैध शराब को जप्त किया। पुलिस टीम द्वारा अवैध शराब के विरूद्ध कार्यवाही जारी है।