झाबुआ। राकेश पोद्दार। जहां पूरे जिले में कोरोना कफ्र्यू लगा हुआ है वही उसका पालन करवाते हुए पुलिस का सख्त चेहरा लोगो के सामने आता है। लेकिन इसके पिछे दूसरी ओर झाबुआ पुलिस की मानवता की मिसाल पेश कर रही है। शुक्रवार को पुलिस थाना झाबुआ प्रभारी सुरेन्द्र सिंह गाडरिया एवं उनकी टीम द्वारा झाबुआ में अस्थाई सब्जी वाले गा्रमीणो को मास्क वितरण किया गया। पुलिस लाईन तिराहे पर बैठे एक मानसिंक दिव्यांग बुजुर्ग को फल प्रदान किए। साथ ही ग्रामीण क्षेत्रो से सब्जी बेचने वालो को मास्क भी बांटे साथ ही नगर के छोटे तालाब के पास रहने वाली एक असाहय मलिहा को उपनिरीक्षक असलम पठान द्वारा राशन अपनी ओर से प्रदान किया गया।
लगातार देखने में आता है कि पुलिस का नाम आते ही आम आदमी के दिमाग में पुलिस की एक कठोर एवं अनुशासित छवि सी बन जाती है। वही इस विपदा की घडी में झाबुआ पुलिस द्वारा इस तरह की सेवा एवं सहयोग औरो के लिए प्रेरणा का सबक है।
वही पुलिस विभाग द्वारा भी यह पुनित कार्य करने के लिये लोगो से यह अपील की जा रही है यदि कोई ऐसे असहाय लोग यदि दिखाई दे तो उन्हे अपनी ओर से जो भी सेवा हो सके मानवता को ध्यान में रखते हुये करे। साथ ही पुलिस विभाग के द्वारा पुरे जिले वासियो से यह अपील की जा रही है कि कोरोना की चेन तोडना खुद स्वयं अपने हाथ में है इसके लिये वे अपने घरो में ही सुरक्षित रहे मुह पर मास्क लगावे ओर सोश्यल डिस्टेंसिंग का पालन करे। यदि आवश्यक हो तो ही अपने घरो से बाहर निकले।