होशंगाबाद: कलेक्टर धनंजय सिंह के निर्देशानुसार कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम एवं नियंत्रण के दृष्टिगत जिले में कोरोना वायरस संबंधी स्क्रीनिंग व्यापक रूप से की जा रही है। इसी अनुक्रम में आज इटारसी नगर के कोरोना संक्रमित क्षेत्र में चिन्हित कंटेनमेंट जोन में आशा एवं आंगनबाडी कार्यकर्ता द्वारा सर्वे एवं स्क्रीनिंग की गई।
उल्लेखनीय है कि कलेक्टर धनंयज सिंह के निर्देशानुसार चिन्हित कंटेनमेंट जोन में लोगो की आवाजाही पूर्णत: प्रतिबंधित की गई है। कंटेनमेंट जोन में सीसीटीवी एवं ड्रोन के माध्यम से प्रभावी निगरानी रखी जा रही है। मुख्य नगरपालिका अधिकारी द्वारा समूचे क्षेत्र में नियमित हायपोक्लोराईट एवं ब्लीचिंग पाउडर के माध्यम से सेनेटाईजेशन किया जा रहा है। क्लस्टर कंटेनमेंट प्लान के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु नोडल एवं सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए है।