होशंगाबाद: जिला प्रशासन द्वारा गत रात्रि अवैध उत्खनन परिवहन एवं भंडारण के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई की गई। एडीएम श्री जी पी माली सहित राजस्व, एवं खनिज द्वारा संयुक्त रूप से कार्यवाही की गई। कार्यवाही में अवैध उत्खनन करते3 जेसीबी ,8 हाईवा 4 ट्रैक्टर ट्रॉली जप्त किए गए ह। प्राप्त जानकारी अनुसार 1 जेसीबी एवं 1 हाईवा ग्राम रोहना से ,2 ट्रैक्टर ट्रॉली ग्राम रढाल एवं ग्राम बांद्राभान से 2 ट्रैक्टर ट्राली ,2 जेसीबी एवं 7 हाईवा ग्राम डोंगरवाडा से अवैध उत्खनन पर कार्यवाही करते हुए जप्त किया गया है ।जप्त वाहनों को देहात थाना में अभिरक्षा में खड़ा किया गया। जप्त वाहनो पर रेत नियम 2019 एवं गौण खनिज नियम 1996 के संशोधित नियमों के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध किये जाकर सक्षम न्यायालय में प्रस्तुत किये जायेंगे। – कार्यवाही में एसडीएम आदित्य रिछारिया , तहसीलदार शैलेंद्र बड़ोनिया, खनिज अधिकारी महेन्द्र पटेल , नायब तहसीलदार ललित सोनी सहित अन्य अधिकारी / कर्मचारी उपस्थित रहे।