Home Bhopal गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने लिया संज्ञान बोले, वीआईटी भोपाल के छात्रों...

गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने लिया संज्ञान बोले, वीआईटी भोपाल के छात्रों पर नहीं होगा अर्थ दंड….हनुमान चालीसा हिंदुस्तान में नहीं तो कहाँ पढ़ी जाएगी

41
0
गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा, फाईल फोटो

वीआईटी भोपाल के छात्रों पर नहीं होगा अर्थ दंड

भोपाल। गृह मंत्री डॉ.नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि सीहोर स्थित वेल्लूर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नालॉजी (वीआई टी) यूनिवर्सिटी  के हॉस्टल में हनुमान चालीसा पड़ने पर छात्रों पर अर्थ दंड हरगिज़ नहीं लगाया जा सकेगा। जब समझाईश से काम हो सकता है तो अर्थदंड लगाना जरूरी नहीं। उन्होंने सीहोर कलेक्टर को पूरे मामले की  जांच के निर्देश दिए है। डॉ.मिश्रा ने  यूनिवर्सिटी प्रबंधन की कार्यवाही को न केवल अनुचित बल्कि आपत्तिजनक भी बताया है। उन्होंने कहा कि हनुमान चालीसा हिंदुस्तान में नहीं पढ़ी जाएगी तो कहाँ पढ़ी जाएगी?

गृह मंत्री डॉ. मिश्रा ने कहा कि यूनिवर्सिटी प्रबंधन को छात्रों पर हनुमान चालीसा पढ़ने पर लगाए गए 5-5 हजार रुपए के अर्थदंड को माफ करने के निर्देश दिए हैं।पूरे मामले की विस्तृत जांच  कलेक्टर करेंगे । जांच के निर्देश दे दिए गए है।

विधान सत्र  की तारीख बढ़ेगी
25 जुलाई से शुरू होने वाला विधानसभा का मानसून सत्र  अब अगस्त माह में होगा।गृह मंत्री डॉ. मिश्रा ने बताया कि जिला पंचायत और जनपद पंचायत अध्यक्षो का चुनाव व राष्ट्रपति निर्वाचन इसी माह के अंत मे होना है। नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने चर्चा कर सत्र की तारीख बढ़ाने का अनुरोध किया था। उसके बाद फैसला लिया गया कि सरकार महामहिम राज्यपाल से सत्र की तारीख बढाने के लिए पत्र लिखेगी । अब यह सत्र अगस्त के मध्य  में होना  संभावित है।

ट्वीटर के सीईओ को लिखा पत्र

गृह मंत्री डॉ. मिश्रा ने ट्वीटर के सीईओ पराग अग्रवाल को पत्र लिखा हैं। ट्विटर के माध्यम से धार्मिक विषयों पर असामाजिक, अधार्मिक, भड़काऊ व विवादास्पद सामग्री परोसने पर रोक के संबंध में यह पत्र लिखा है। उन्होंने कहा है कि ट्वीटर पर पोस्ट होने से पहले विषयवस्तु का पहले परीक्षण किया जाए और आपत्तिजनक होने की दशा मे उसे ट्विटर पर न डाला जाए।