
नई दिल्ली : सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा है कि भारत और बंगलादेश के बीच ऐतिहासिक संबंधों को और मजबूत किया जाएगा।
श्री ठाकुर ने मंगलवार को यहाँ बंगलादेश के सूचना और प्रसारण मंत्री डॉक्टर हसन महमूद से मुलाकात की। दोनों नेताओं ने भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव, द्विपक्षीय फिल्मों के निर्माण सहित कई अन्य मुद्दों पर चर्चा की।
श्री ठाकुर ने ट्वीट कर कहा, “बंगलादेश के सूचना एवं प्रसारण मंत्री डॉ. महमूद से मिलकर खुशी हुई। दोनों देशों के बीच मजबूत और ऐतिहासिक संबंध हैं। इसे और मजबूत किया जाएगा।”