Home Bhopal अपने-अपने क्षेत्रों में कार्यक्रमों को सफल बनाने में सहयोग करें सांसद-विधायकः विष्णुदत्त...

अपने-अपने क्षेत्रों में कार्यक्रमों को सफल बनाने में सहयोग करें सांसद-विधायकः विष्णुदत्त शर्मा

33
0
प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा, संगठन महामंत्री श्री सुहास भगत, सह संगठन महामंत्री श्री हितानंद जी ने पार्टी के सभी सांसद, विधायक, जनप्रतिनधि, प्रदेश सरकार के मंत्रियों एवं प्रदेश पदाधिकारियों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से चर्चा की

आगामी कार्यक्रमों को लेकर प्रदेश अध्यक्ष, संगठन महामंत्री ने की जनप्रतिनिधियों से चर्चा

भोपाल। पार्टी के आगामी कार्यक्रमों को लेकर प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा, संगठन महामंत्री श्री सुहास भगत, सह संगठन महामंत्री श्री हितानंद जी ने पार्टी के सभी सांसद, विधायक, जनप्रतिनधि, प्रदेश सरकार के मंत्रियों एवं प्रदेश पदाधिकारियों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से चर्चा की। इस वीडियो कांफ्रेंस में पार्टी के प्रदेश प्रभारी श्री मुरलीधर राव जी विशेष रूप से उपस्थित थे। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा ने कोविड संकट के दौरान कार्यकर्ताओं द्वारा किए गए कामों  की सराहना करते हुए कहा कि सभी सांसद-विधायक अपने-अपने क्षेत्रों में ही रहकर आगामी कार्यक्रमों को सफल बनाने में सहयोग करें। वहीं, संगठन महामंत्री श्री सुहास भगत ने 18 जून से शुरू होने वाले इन कार्यक्रमों की विस्तृत रूपरेखा प्रस्तुत की, जिनमें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस, डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी का बलिदान दिवस, आपातकाल की बरसी, प्रत्येक बूथ वेक्सीनेशन युक्त, प्रत्येक बूथ पर पौधरोपण, स्वच्छता अभियान, गांव-गांव में स्वास्थ्य स्वयंसेवकों की भर्ती जैसे कार्यक्रम शामिल हैं।

इस तरह होंगे कार्यक्रम

18 जूनः वर्चुअल सत्र ‘प्रधानमंत्री श्री मोदी जी के नेतृत्व में संकट का मुकाबला करता राष्ट्र’

 

 प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में राष्ट्र जिस सफलता के साथ कोविड संकट का सामना कर रहा है, इस विषय पर एक वर्चुअल सत्र का आयोजन किया जाएगा। इसमें एक वीडियो फिल्म का प्रसारण भी किया जाएगा। 10 जुलाई तक ऐसे ही कार्यक्रम मंडल स्तर तक आयोजित किए जाएंगे। इस कार्यक्रम की प्रभारी प्रदेश महामंत्री सुश्री कविता पाटीदार हैं एवं प्रदेश उपाध्यक्ष श्री चिंतामणि मालवीय एवं प्रदेश मीडिया प्रभारी श्री लोकेन्द्र पाराशर सहयोग करेंगे।

20 जूनः पार्टी के केंद्रीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ

 

   केंद्रीय संगठन द्वारा पार्टीजनों के लिए 6 सप्ताह का एक प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है, जो 20 जून, रविवार से शुरू होगा। अगले 6 सप्ताहों में इसे प्रत्येक जिले और मंडल तक आयोजित किया जाना है। एक दिवसीय प्रशिक्षण सत्र सुबह 10.00 से 11.30 बजे तक आयोजित किया जाएगा। प्रशिक्षण कार्यक्रम के प्रभारी प्रदेश महामंत्री श्री भगवानदास सबनानी हैं और प्रदेश उपाध्यक्ष श्री योगेश ताम्रकार, श्री विजय दुबे, श्री जयप्रकाश चतुर्वेदी, डॉ. दीपक भदौरिया सहयोग करेंगे।

21 जूनः अंतररार्ष्टीय योग दिवस

 

   अंतररार्ष्टीय योग दिवस पर आगामी 21 जून को प्रत्येक मंडल में दो स्थानों में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इन कार्यक्रमों में पार्टी कार्यकर्ताओं के अलावा प्रबुद्धजन तथा राजनीतिक लोग भी कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए भाग लेंगे। इस कार्यक्रम की प्रभारी प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती सीमा सिंह हैं, तथा श्री जीतू जिराती एवं प्रदेश मंत्री श्री राहुल कोठारी सहयोग करेंगे।

23 जूनः डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी का बलिदान दिवस

 

डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर 23 जून को पार्टी के झंडे-बैनर लगाकर प्रत्येक बूथ पर श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी। विचार गोष्ठियां एवं संवाद कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिनमें डॉ. मुखर्जी के विचारों, व्यक्तित्व एवं उनके योगदान पर संबोधन होंगे। पौधरोपण के कार्यक्रम शुरू होंगे, जो 06 जुलाई तक चलेंगे। इस दौरान प्रत्येक बूथ पर 11 पौधे लगाए जाएंगे। 23 जून से ही ‘स्वच्छ भारत-स्वस्थ भारत’ की थीम पर स्वच्छता अभियान शुरू किए जाएंगे। इस कार्यक्रम के प्रभारी प्रदेश उपाध्यक्ष श्री आलोक शर्मा हैं, प्रदेश उपाध्यक्ष श्री चौधरी मुकेश चतुर्वेदी, प्रदेश मंत्री श्री आशीष दुबे सहयोग करेंगे।

25 जूनः आपातकाल की बरसी

 

आपातकाल की बरसी पर 25 जून को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से प्रबुद्जनों, विशिष्टजनों की बैठकें, सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे। लोकतंत्र सेनानियों का सम्मान किया जाएगा तथा उनके संस्मरणों को फेसबुक पर लाइव किया जाएगा। इस कार्यक्रम के प्रभारी प्रदेश मंत्री श्री राहुल कोठारी हैं, प्रदेश उपाध्यक्ष श्री पंकज जोशी, श्रीमती सुमित्रा बाल्मीकि, प्रदेश मंत्री श्री मदन कुशवाह सहयोग करेंगे।

27 जूनः प्रधानमंत्री जी का ‘मन की बात’ कार्यक्रम

 

प्रधानमंत्री जी के मन की बात कार्यक्रम में दी जाने वाली जानकारी का लाभ प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंचे, इसके लिए सभी बूथों तक स्थायी रचना बनाई जाएगी। कार्यक्रम सुनते हुए विशिष्ट लोगों, संपूर्ण परिवारों की फोटो शेयर करें। कार्यक्रम के प्रभारी डॉ. राघवेंद्र शर्मा हैं, प्रदेश मंत्री श्री प्रभुदयाल कुशवाह, श्रीमती नन्दिनी मरावी सहयोग करेंगे।

टीकाकरण, राहत कार्यक्रम एवं स्वास्थ्य स्वयंसेवकों की भर्ती

 

राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री नड्डा जी द्वारा दिये गए नारे ‘प्रत्येक बूथ, वेक्सीनेशन युक्त’ को साकार करने के लिए अधिक से अधिक वेक्सीनेशन कराया जाए। सेवा ही संगठन अभियान के पहले से चल रहे कामों को और व्यवस्थित करते हुए मंडल स्तर तक इकाई बनाई जाएगी। रक्तदान शिविर, पीड़ित परिवारों को राशन वितरण तथा टेली मेडिसिन की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। प्रत्येक ग्राम में एक महिला एवं एक युवा कार्यकर्ता का चयन किया जाएगा, जिन्हें समुचित प्रशिक्षण तथा आवश्यक टूल भी दिये जाएंगे। कार्यक्रम के प्रभारी प्रदेश महामंत्री श्री सरतेन्दू तिवारी हैं, प्रदेश मंत्री श्री राजेश पाण्डे, श्रीमती लता वानखेडे, श्रीमती मनीषा सिंह, श्रीमती संगीता सोनी एवं डॉ. अभिजीत देशमुख सहयोग करेंगे।

प्रदेश, जिला एवं मंडल कार्यसमितियों की बैठकें

 

आगामी 21 से 30 जून के बीच प्रदेश कार्यसमिति की, 01 से 15 जुलाई के बीच जिला कार्यसमिति की एवं 16 से 21 जुलाई के बीच मंडल कार्यसमिति की बैठकें आयोजित की जाएंगी। ये बैठकें कोरोना गाइडलाइन के अनुरूप होंगी। इस कार्यक्रम के प्रभारी प्रदेश मंत्री श्री रजनीश अग्रवाल हैं, प्रदेश उपाध्यक्ष श्री बहादुर सिंह सौंधिया, प्रदेश महामंत्री श्री रणवीर सिंह रावत, श्री हरिशंकर खटीक सहयोग करेंगे।