वर्क लोड का बहाना बनाकर शासकीय आदर्श महाविद्यालय झाबुआ के प्रभारी प्राचार्य ने लाॅक कर दिए रसायन शास्त्र के 2 पद
झाबुआ। राकेश पोद्दार। नगर संवाददाता। शासकीय आदर्श महाविद्यालय झाबुआ के प्रभारी प्राचार्य डॉ. सुरेश चंद जैन एवं अतिथि विद्वान प्रभारी डॉ.राकेश बघेल ने वर्क लोड का बहाना बनाकर रसायन शास्त्र के 2 पदों को अपनी आईडी पासवर्ड से लाॅक कर दिए हैं। इन पदों को खोलने के लिए बुधवार को पीजी कॉलेज के प्राचार्य डॉ. जे. सी. सिन्हा को जिले के अतिथि विद्वानों ने ज्ञापन सौंपा।
जबकि इन पदों पर 2 अतिथि विद्वान पहले से कार्यरत थे। जिनका स्थल परिवर्तन नीति से अन्य महाविद्यालय में चले जाने के कारण उक्त पद खाली हुए थे। रसायन शास्त्र में विद्यार्थियों की संख्या भी 200 से अधिक है। उक्त पद 25 नवंबर 2021 की साप्ताहिक चॉइस फिलिंग में अतिथि विद्वानों की चाॅइस के लिए खोल भी दिए थे। लेकिन प्रभारी प्राचार्य ने उच्च शिक्षा विभाग भोपाल में फोन लगाकर, वर्क लोड का अभाव बताकर अतिथि विद्वानों की नियुक्ति नहीं होने दी।
वहीं प्रभारी प्राचार्य अतिथि विद्वानों के लिए यूजीसी के नियमानुसार वर्क लोड देखते हैं। परंतु दूसरी ओर आदर्श महाविद्यालय में ही नव चयनित सहायक प्राध्यापकों की नियुक्ति हुई है। उनमें वाणिज्य विषय में 30 से कम विद्यार्थियों पर 5, गणित में 7 विद्यार्थियों पर 2, भूगर्भ शास्त्र में 19 विद्यार्थियों पर 1 की नियुक्ति की गई है। जबकि वर्क लोड का नियम अतिथि विद्वान और नियमित फैकल्टी के लिए एक समान होता है।
ज्ञापन सौंपते समय अतिथि विद्वान नियमितीकरण संघर्ष मोर्चा के मीडिया प्रभारी शंकरलाल खरवाडिया, कोमल सिंह बारिया, राजेश कुमार पाल, अमर मेहता, सचिन कोचक, अनिल कटारा, प्रदीप जयसवाल आदि उपस्थित थे।