Home Jhabua कोरोना संक्रमण का बढ रहा ग्राफ अब तक 135 नए संक्रमित मिले...

कोरोना संक्रमण का बढ रहा ग्राफ अब तक 135 नए संक्रमित मिले झाबुआ में 28 तो थांदला मे 24 नए कोरोना संक्रमित

55
0

झाबुआ। राकेश पोद्दार। नगर संवाददाता। झाबुआ जिले मे कोरोना संक्रमितो की संख्या लगातार बढते जा रही है। वही शुक्रवार 28 जनवरी को झाबुआ शहर मे सर्वाधिक 28 मरीज कोरोना पाॅजिटिव पाए गए। साथ ही मेघनगर में 22, कल्याणपुरा में 22, पेटलावद में 11, थांदला मे 24 तो पारा में 11, रामा में 12, राणापुर में 1 और पिटोल में 4 मरीज संक्रमित पाए गए है। झाबुआ जिले में अब तक का आॅकडा 135 तक पहुच चुका है। वही राहत की बात यह है कि किसी भी कोरोना संक्रमित मरीज में गंभीर लक्षण नही पाए गए है।