Home Jhabua सकल व्यापारी संघ ने शहर के ह्रदय स्थल राजवाड़ा पर फहराया ध्वज,...

सकल व्यापारी संघ ने शहर के ह्रदय स्थल राजवाड़ा पर फहराया ध्वज, विशिष्ट सेवाओं हेतु 4 नागरिकों का किया सम्मान, विगत 6 वर्षों के कार्यकाल पर अध्यक्ष श्री राठौर ने डाला प्रकाश

116
0
jhabua-add-2_web
jhabua-add-1
ngp_web_1
kanha-kisaan-jamani_add_web
RNI-15-Aug_-20210815-WA0148
previous arrow
next arrow

झाबुआ।राकेश पोद्दार।नगर संवाददाता। सकल व्यापारी संघ झाबुआ द्वारा प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर शहर के ह्रदय स्थल राजवाड़ा पर ध्वजारोहण किया गया। ध्वज व्यापारी संघ अध्यक्ष नीरजसिंह राठौर एवं सचिव पंकज जैन ‘मोगरा’ ने फहाराते हुए राष्ट्रगान व्यापारी संघ महिला इकाई की पदाधिकारियों ने करवाया। इस दौरान विशिष्ट सेवाएं देने वाले 4 नागरिकांे का सम्मान भी किया गया।

जानकारी देते हुए सकल व्यापारी संघ के मीडिया प्रभारी दौलत गोलानी ने बताया कि रविवार सुबह ठीक 8.30 बजे राजवाड़ा मंच पर ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान महिला इकाई की संरक्षक श्रीमती कुंता सोनी एवं ज्योति रांका, सचिव नेहा संघवी, सदस्य ओमश्री सेंगर ने सभी को करवाया। बाद सम्मान के क्रम में पिछले वर्ष एवं इस वर्ष कोरोनाकाल में आपातकाल में जिले में कोरोना से ग्रसित मरीजों एवं अन्य गंभीर मरीजों को नामिनल शुल्क पर एंबुलेंस की सुविधा उपलब्ध करवाने तथा मरीजों को दाहौद, बड़ौदा, इंदौर आदि शहरों से बिना वाहन खर्चें एवं ड्रायवर के मेडिसिन लाकर उपलब्ध करवाने पर अशरफ मंसूरी एवं ईरशाद मंसूरी के साथ पंचाल समाज द्वारा व्यापारी संघ के गैल स्थित मुक्तिधाम पर निःशुल्क सोलर वाटर हीटर की सुविधा प्रदान करने पर समाज अध्यक्ष प्रवीण पंचाल एवं सचिव निलेश का भी अभिनंदन पुष्पमाला पहनाकर शाल ओढ़ाकर श्रीफल भेंटकर उन्हें अभिनंदन-पत्र प्रदान किए गए। इन विशिष्टिजनों का सम्मान सकल व्यापारी संघ अध्यक्ष श्री राठौर, सचिव श्री मोगरा के साथ वरिष्ठ उपाध्यक्ष कमलेश पटेल, सह-सचिव हरिश शाह लालाभाई, कोषाध्यक्ष राजेश शाह, मनोज कटकानी, वरिष्ठजनों मंे राजेन्द्र यादव, नुरूद्दीनभाई बोहरा, अशोक शर्मा, रमेश डोशी, मनोज बाबेल, संजय शाह, भरत बाबेल, संजय कंाठी, मुकेश जैन ‘नाकोड़ा आदि ने किया।
6 वर्षों में किए कई ऐतिहासिक और भव्य कार्य
अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में व्यापारी संघ अध्यक्ष श्री राठौर ने बताया कि संस्था द्वारा पिछले 6 वर्षों के कार्यकाल में कई ऐतिहासिक और भव्य कार्यक्रम किए गए, जो आज भी शहर की जनता के मानस पटल पर अंकित है एवं इन कार्यों की संपूर्ण शहर में प्रसंशा की जा रहीं है। आगामी दिनों में व्यापारी संघ के निष्पक्ष पद्धति से निर्वाचन भी संपन्न होना है। वर्तमान में व्यापारी संघ से शहर के करीब 600 से अधिक व्यापारी सदस्य के रूप में जुड़े हुए है। आयोजन की व्यवस्था मंे विशेष सहयोग अमित जैन, हार्दिक अरोरा, रविराजसिंह राठौर, अजयसिंह पंवार, अब्दुल रहीम अब्दु दादा, विष्णु व्यास आदि ने प्रदान किया। इस अवसर पर सैकड़ों की संख्या में व्यापारीगण उपस्थित रहे। अंत में आभार व्यापारी संघ के नितेश कोठारी ने माना।