Home Chattisgarh नारायणपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता; मुठभेड़ में Ak47 हथियार के साथ...

नारायणपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता; मुठभेड़ में Ak47 हथियार के साथ 01 वर्दीधारी नक्सली का शव हुआ बरामद

270
0

रायपुर, एचपी जोशी। आज दिनांक 15.11.2021 को छोटेडोंगर थाना क्षेत्र में डी.आर.जी. का बल एरिया डॉमिनेशन हेतु निकला था डी आर जी का बल जब बहकेर के जंगल पहुंची तब पहाड़ी में पहले से बड़ी संख्या में बैठे नक्सलियों ने पुलिस बल पर फायरिंग शुरू कर दी पुलिस ने भी आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्यवाही की फायरिंग रुकने पर पुलिस बल के द्वारा क्षेत्र की सर्चिंग की गई इस दौरान एक वर्दीधारी नक्सली का शव तथा एक Ak 47 बरामद किया गया नक्सली के शव की शिनाख्त करवाई गई जिसकी पहचान कंपनी नंबर 6 के कमांडर साकेत के रूप में की गई।