Home Jhabua जनपद पंचायत रामा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एम एल टाॅक के स्थानांतरण...

जनपद पंचायत रामा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एम एल टाॅक के स्थानांतरण पर दी भव्य बिदाई

56
0

झाबुआ। राकेश पोद्दार। नगर संवाददाता। जिला पंचायत झाबुआ के सभा कक्ष में आज जनपद पंचायत रामा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एम एल टॉक के स्थानांतरण पदोन्नति पर अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत उज्जैन होने पर भव्य विदाई दी गई।
इस अवसर पर जिला पंचायत झाबुआ के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सिद्धार्थ जैन आईएएस द्वारा श्री टॉक के उत्कृष्ट कार्यों की प्रशंसा की , जनपद पंचायत को उत्कृष्ट कार्य करने पर शासन द्वारा 25 लाख रुपए का पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। अन्य विविध प्रकार की गतिविधियों मैं उत्कृष्ट कार्यों की प्रशंसा की प् श्री टॉक को पदोन्नति पर बधाई दी, नए दायित्व के लिए शुभकामनाएं दी और पुष्पहार एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर जिला पंचायत के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी दिनेश वर्मा, कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा लोकेंद्र मंडलोई ,मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत थांदला आर .सी. हालु, पेटलावद एन .एस. चैहान, रामा भूरसिंह रावत,नवागत सीईओ जनपद पंचायत श्री डावर,श्री मुजाल्दा,परियोजना अधिकारी मनरेगा मनोज बारस्कर , वरिष्ठ डाटा मैनेजर धीरज ठाकुर , प्रशांत शर्मा, मनोहर सोलंकी, विकास गुप्ता एपीओ उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन प्रभारी पी.आर.ओ. सुधीर कुशवाहा के द्वारा किया गया।