Home Jhabua रोटरी क्लब ‘मेन’ झाबुआ एवं इनरव्हील क्लब आॅफ झाबुआ ‘शक्ति’ द्वारा आयोजित...

रोटरी क्लब ‘मेन’ झाबुआ एवं इनरव्हील क्लब आॅफ झाबुआ ‘शक्ति’ द्वारा आयोजित निःशुल्क रांगोली प्रतियोगिता को मिली अपार सफलता

27
0

पूरे शहर से 350 से अधिक प्रतियोगियांे ने भाग लेकर वीडियांे एवं फोटो दोनो क्लब को व्हाट्स-एप पर सेंड किए
19 नवंबर को विजेताओं की घोषणा के साथ प्रत्येक प्रतिभागी को प्रदान किया जाएगा सांत्वना पुरस्कार

झाबुआ। राकेश पोद्दार, दौलत गोलानी। नगर संवाददाता। रोटरी क्लब ‘मेन’ झाबुआ एवं इनरव्हील क्लब आॅफ झाबुआ ‘शक्ति’ द्वारा पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी संयुक्त रूप से दीपावली महापर्व के उपलक्ष में शहरवासियांे के लिए निःशुल्क रांगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें संपूर्ण शहर से 350 से अधिक प्रतिभागियांे ने भाग लेकर एक से बढ़कर एक संुदर रांगोली बनाते हुए अपना वीडियो, फोटो, नाम, उम्र और वार्ड नंबर व्हाट्स-एप पर दोनो क्लब द्वारा बनाए गए वार्ड प्रभारियों को भेजे गए। विजेताओं की धोषणा और पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन 19 नवंबर को शाम 7.30 बजे से स्थानीय पैलेस गार्डन पर रखा गया है।
जानकारी देते हुए रोटरेक्ट क्लब सचिव एवं रोटरी क्लब ‘मेन’ मीडिया प्रभारी दौलत गोलानी ने बताया कि इस प्रतियोगिता का संपूर्ण शहर के 18 वार्डों में भव्य स्तर पर प्रचार-प्रसार किया गया था। जिसके चलते पिछले वर्ष जहां करीब 200 प्रतिभागियों ने भाग लिया था, इस वर्ष उक्त संख्या बढ़कर 350 पार रहंी। इस हेतु रोटरी क्लब ‘मेन’ अध्यक्ष मनोज अरोरा एवं सचिव कार्तिक नीमा तथा इनरव्हील क्लब आॅफ झाबुआ ‘शक्ति’ अध्यक्ष ऋतु सोडानी एवं सचिव हंसा कोठारी द्वारा मिलकर प्रत्येक वार्ड के अपने-अपने क्लब से एक मेन, एक वूमन प्रभारी बनाए गए। जिसमें वार्ड 1 एवं 2 से मनोज पाठक एवं प्रिया कटकानी, वार्ड क्र. 3 एवं 4 से इदरीष बोहरा एवं परी गादिया, वार्ड क्र. 5 एवं 6 से निखिल भंडारी एवं हंसा कोठारी, वार्ड क्र. 7 एवं 8 से कार्तिक नीमा एवं शीतल जादौन, वार्ड 9 एवं 10 से उमंग सक्सेना एवं डाॅ. शैलू बाबेल, वार्ड क्र. 11 एवं 12 से हिमांषु त्रिवेदी एवं विधि धारिवाल, वार्ड क्र. 13 एवं 14 से मनोज अरोरा एवं रक्षा गादिया, वार्ड क्र. 15 एवं 16 से अमित जादौन एवं ऋतु सोडानी, वार्ड 17 एवं 18 से यषिल शाह एवं नेहा संघवी को प्रभारी बनाया जाकर प्रतियोगिता के दिन 12 नवंबर, शुक्रवार को इन वार्डों मंे भ्रमण कर प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहे प्रतिभागियों के घर जाकर अवलोकन भी किया गया, ताकि प्रतियोगिता में किसी प्रकार की चिटींग से बचा जा सके। शहर के 18 वार्डों मंे सबसे अधिक प्रतियोगी वार्ड क्रमांक 15 से रहे। यहां से कुल 45 प्रतिभागियों ने प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। प्रतियोगिता मंे शामिल होने के लिए फोटो, वीडियों भेजने का समय शुक्रवार तड़के सुबह से लेकर रात 9 बजे तक रखा गया।
दो वर्गों मंे रखी गई प्रतियोगिता
प्रतियोगिता दो वर्ग जूनियर एवं सीनियर वर्ग मंे रखी गई। वहीं विजेताओं का चयन भी इन्हीं दो वर्गों में होगा। प्रतियोगियांे ने मुख्यतः बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाआंे, नारी सषक्तिकरण, वर्तमान दौर में महंगाई के विषय, नारी शक्ति का स्वरूप के साथ भारत और बोर्डर पर तैनात जवानांे के प्रति प्रेम भाव प्रकट करते हुए भी रांगोलियां उकेरी गई। इनरव्हील क्लब आॅफ झाबुआ शक्ति अध्यक्ष ऋतु सोडानी एवं सचिव हंसा कोठारी ने बताया कि प्रतियोगिता मंे प्रत्येक वार्ड से जूनियर एवं सीनियर में दो प्रतिभागियों को क्रमषः प्रथम एवं द्वितीय के साथ सभी प्रतिभाग्रियांे को आगामी 19 नवंबर को पैलेस गार्डन पर होने वाले पुरस्कार वितरण समारोह में पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। विजेताआंे का चयन दोनो क्लब द्वारा गठित निर्णायक टीम द्वारा किया जाएगा।