भोपाल: कोविड-19 महामारी ने पूरी दुनिया को हिलाकर रख दिया।हर आम और खास व्यक्ति इसकी चपेट में आने से नहीं बच पा रहा। एक ओर अब मार्केट, कम्पनी, फ़ैक्टरी, मॉल आदि खुल रहे हैं, लेकिन सुरक्षा की दृष्टि से शैक्षणिक संस्थाएँ अब भी बंद है, अगर देखा जाए तो इससे सबसे ज्यादानुकसान प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले प्रतिभागी छात्रों को हो रहा है क्योंकि उन्हें यह चिंता खाए जा रही है कि बिना शैक्षणिक संस्थाओं एवं गुरुओं के अब वे अपनी आगे की तैयारी कैसे करेंगे, छात्रों की इन्हीं परेशानियों को ध्यान में रखते हुए मध्य भारत का सबसे पुराना और अपने बेहतरीन परीक्षा परिणामों के लिए प्रसिद्ध शिक्षण संस्थान सबधाणी कोचिंग इंस्टिट्यूट निशुल्क लाइव क्लासेस छात्रों को अपने सोशल प्लेटफार्म पर उपलब्ध करा रहा है।
पीएससी, बैंक, रेल्वे, एसएससी, शिक्षक आदिप्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अनुभवी फैकल्टीज सोमवार से शनिवार प्रतिदिन सुबह 10 से 12 बजे तक सभी विषयों को सबधाणी कोचिंग के यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, वेबसाइट, वॉट्सऐप, टेलीग्राम आदि सोशल साइट्स पर लाइव के माध्यम से स्टूडेंट्स को पढ़ाएंगे एवं उनके सवालों के जवाब भी ऑनलाइन देंगें।
संस्था के संचालक आनंद सबधाणी का कहना है कि“स्टूडेंट्स चिंता ना करें समय रहते सरकार की गाइड लाइन को फॉलो करते हुए हमने सुरक्षा उपकरणों की उम्दा व्यवस्था कर ली है ताकि आने वाले समय में छात्रों, शिक्षकों, स्टाफ को कोरोना वायरस से पूर्ण सुरक्षा मिल सके, फ़िलहाल सबधाणी कोचिंग में ऑनलाइन क्लासेज के द्वारा छात्रों को घर बैठे फ़्री क्लासेस की सेवा दी जा रही हैं, जिसके लिए कोई भी ट्यूशन फ़ीस नहीं ली जाएगी।”