झाबुआ। राकेश पोद्दार। इन दिनो नगर मे यातायात अव्यवस्था बिगडी होने के कारण झाबुआ पुलिस सहित नगर पालिका विभाग के कर्मचारियो के द्वारा नगर के नागरिको एवं बडे व्यापारियो के साथ साथ हाथ ठेला व्यापारियो से नगर मे यातायात व्यवस्था को सुधारने की अपील की है।
मंगलवार 18 अक्टूम्बर को झाबुआ पुलिस ने नगर में यातायात व्यवस्था का जायजा लेने पहुचे। जिसमें अव्यवस्थित वाहनो के खडे करने सहित रोड पर हाथ ठेले वालो को समझाईष दी गई कि वह अपने व्यवसाय को व्यवस्थित तरिके से खडे कर अपना व्यवसाय करे। आगामी त्यौहारो के चलते बाजारो मे खरीददारी के लिये लोगो का जमावडा अधिक होने के कारण झाबुआ पुलिस ने यातायात बाधित ना हो और ना ही नगर मे यातायात संबंधी अव्यवस्था ना हो इसके लिये नगर भ्रमण कर व्यवस्थाओ का जायजा लिया। इस अवसर पर जिला प्रषासन सहित पुलिस विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।