Home Jhabua विश्व से कोरोना की समाप्ति के लिए नन्हें बालक-बालिकाएं प्रतिदिन कर रहे...

विश्व से कोरोना की समाप्ति के लिए नन्हें बालक-बालिकाएं प्रतिदिन कर रहे 108 बार हनुमान चालीसा का पाठ मां जगदम्बे मंदिर हाऊसिंग बोर्ड काॅलोनी पर कोविड के नियमों के साथ हो रहा आयोजन

110
0

झाबुआ। राकेश पोद्दार। नगर संवाददाता। विष्व मंगल, संकट मोचन हनुमानजी से भारत और विष्व को कोरोना महमारी का अंत करने के हेतु उन्हे मनाने के लिए नन्हे बालक-बालिकाओं द्वारा 108 बार हनुमान चालीसा का पाठ किया जा रहा है। यह आयोजन स्थानीय हाऊसिंग बोर्ड काॅलोनी स्थित मां जगदम्बे मंदिर पर मंदिर के सेवक पं. प्रदीप भट्ट के मार्गदर्षन में चल रहा है। जिसमें कोविड के नियमों का पालन करते हुए 6 बच्चों हिस्सा लेकर प्रििदन सुबह एवं शाम को हनुमान चालीसा पाठ कर रहे है।
जानकारी देते हुए मंदिर के सेवक पं. प्रदीप भट्ट ने बताया कि विष्व मंगल एवं संकट मोचन हनुमानजी बच्चांे को पुकार जल्दी सुनते है, इसलिए हाऊसिंग बोर्ड काॅलोनी में रहने वाले वासुदेव कालानी, पियूष पाटिल, हार्दिक निगम, मोहित नायक, प्रथमेष मागदेरा एवं कु. भूमिका गेहलोत प्रतिदिन सुबह एवं शाम 7 बजे से फेस मास्क और सोषल डिस्टेनसिंग के साथ मंदिर में बैठकर 108 बार हनुमान चालीसा का पाठ कर रह है।
11 दिन सत्त चलेगा पाठ
यह पाठ 3 मई से चल रहे है, जो सत्त 11 दिन तक चलेंगे। बालक-बालिकाएं यह पाठ अपने माता-पिता से प्रेरणा लेकर उत्साहपूर्वक कर रहे है। जिसमें उनमें धर्म के प्रति आस्था भी अटूट होने के साथ कोरोना महामारी का जिले, मप्र और देष से जल्द से जल्द अंत भी हो सकेगा। पाठ की पूर्णाहूति पर आरती कर प्रसादी वितरण किया जाएगा।