झाबुआ।राकेश पोद्दार। नगर संवाददाता। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत निःशुल्क राशन वितरण का कार्यक्रम शनिवार 07 जुलाई को प्रातः 10.30 बजे से शासकीय बालक उच्चतर उत्कृष्ट विद्यालय झाबुआ में मुख्य अतिथि सांसद झाबुआ, रतलाम गुमानसिंह डामोर एवं भाजपा जिलाध्यक्ष लक्ष्मणसिंह नायक की अध्यक्षता में एवं विशेष अतिथि के रूप में सेवा भारती से बलवन हाडा की गरीमामय उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। आयोजन में कलेक्टर सोमेश मिश्रा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सिद्धार्थ जैन, अपर कलेक्टर जे.एस.बघेल, जिला आपूर्ति अधिकारी मुकुल त्यागी एवं भाजपा पदाधिकारी दौलत भावसार, भुपेश सिंगौड, अंकुर पाठक, नरेन्द्र राठौरिया, सत्येन्द्र यादव, जुवानसिंह गुंडिया, किशोर भाबर, अजय डामोर उपस्थित थे।
कार्यक्रम का शुभारंभ माननीय अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। आयोजन में अतिथियों का पुष्पहार से आत्मीय अभिनंदन किया गया।
जिले की 354 उचित मूल्य की दुकानों में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत पात्र हितग्राही को आज 10 किलो अनाज के थेले प्रदान किये गये। जिला स्तर से प्रत्येक उचित मूल्य की दुकान पर नोडल अधिकारी के रूप में जिला अधिकारी को जिम्मेदारी सौंपी गई थी एवं प्रत्येक उचित मूल्य की दुकान पर बेहतरीन साज-सज्जा की गई थी एवं अतिथि के रूप में जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया था। जिनके कर कमलों के द्वारा हितग्राही को 10 किलो अनाज के थेले कार्यक्रम स्थल पर दिये गये। जिला स्तर के इस आयोजन में प्रातः 11 बजे माननीय प्रधानमंत्री जी श्री नरेन्द्र मोदी एवं माननीय मुख्यमंत्री जी मध्यप्रदेश शासन श्री शिवराज सिंह जी चैहान द्वारा वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से कार्यक्रम को सम्बोधित किया। जिसमें हितग्राहियों को भोजन भी, जीवन भी और सम्मान भी निःशुल्क राशन वितरण प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के संबंध में अपना उद्बोधन दिया एवं हितग्राही से रूबरू चर्चा माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा अन्य जिलों के हितग्राहियों से की।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिले के सांसद गुमानंिसह डामोर द्वारा अपना उद्बोधन प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत हितग्राहियों को 10 किलो अनाज देने की इस योजना पर दिया एवं माननीय मुख्यमंत्री जी मध्य प्रदेश शासन के संदेश का वाचन किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे भाजपा जिलाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह नायक द्वारा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के संबंध में अपना उद्बोधन दिया।
इस आयोजन में बडी संख्या में जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, जिला अधिकारी उपस्थित थे। कार्यक्रम स्थल पर 14 हितग्राहियों को प्रतिकात्मक रूप से 10-10 किलो अनाज के थेले का वितरण किया गया। जिसमें मुख्य रूप से कन्हैयालाल प्रजापत, प्रेमसिंह गुंडिया, परवीन मंसुरी, श्रीमती सोनी पंवार, श्रीमती जमना मांगीलाल आदि ने 10-10 किलो अनाज के थेले प्राप्त किये।
आज जिले में 24000 हजार परिवारों को प्रथम चरण में 10-10 किलो के थेले दिये जाने की कार्यवाही की गई है।
इस आयोजन में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व झाबुआ एल.एन.गर्ग, सहकारिता उपायुक्त अमरिश वेद नागरिक आपूर्ति निगम के जिला प्रबंधक सुशील दलाल, महाप्रबंधक सरकारी बैंक दयाराम सिरोठिया उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन हरिश कुण्डल एवं लोकेन्द्र सिंह चैहान द्वारा किया गया एवं आभार जिला आपूर्ति अधिकारी मुकुल त्यागी द्वारा व्यक्त किया गया।