Home National Fire In Building: हैदराबाद की एक इमारत में लगी भीषण आग, छह...

Fire In Building: हैदराबाद की एक इमारत में लगी भीषण आग, छह लोगों की मौत, कई घायल | fire in building massive fire broke out in hyderabad building six people died rescue

3
0

पुलिस के मुताबिक कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है. उन्होंने कहा कि जांच के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा, लेकिन दम घुटने के कारण ही मौत होने की संभावना सबसे अधिक है.

घायलों का चल रहा इलाज. (सांकेतिक तस्वीर)

तेलंगाना: हैदराबाद के सिकंदराबाद इलाके में गुरुवार शाम को भीषण अग्निकांड हो गया. यहां एक कमर्शियल कॉम्प्लेक्स में आग लग गई, जिसमें फिलहाल छह लोगों की मौत हो चुकी है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने बताया कि हमें छह लोगों के मौत की जानकारी मिली है. उन्होंने कहा कि कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है. हैदराबाद पुलिस के मुताबिक जांच के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा, लेकिन दम घुटने के कारण ही मौत होने की संभावना सबसे अधिक है.

नॉर्थ जोन डीसीपी चंदना दीप्ति ने बताया कि चार लड़कियों और दो लड़कों समेत अब तक छह लोगों की मौत हो चुकी है, आग लगने के वक्त ये लोग अंदर थे. जब तक उन्हें बाहर निकाला गया, तब तक उनकी हालत गंभीर थी और अस्पताल में उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. हमने 7 लोगों को रेस्क्यू भी किया है.

ये भी पढ़ें



ये भी पढ़ें: Hyderabad: करतब दिखाना पड़ा भारी, हुई गलती तो बच्चों पर फेंकी आग, बुरी तरह झुलसा छात्र

दमकल की 14 गाड़ियों ने आग पर पाया काबू

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अधिकारियों ने बताया कि पीड़ित तेलंगाना के वारंगल और खम्मम जिलों के रहने वाले हैं. यह लोग एक मार्केटिंग कंपनी में कार्यरत थे, जिसका इस बहुमंजिला कमर्शियल कॉम्प्लेक्स में ऑफिस था. मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि यह घटना गुरुवार शाम करीब 7.30 बजे की है. बहुमंजिला इमारत में आग लगने के बाद दमकल की 14 गाड़ियों मौके पर पहुंची थीं.

ये भी पढ़ें: बेंगलुरु में GAIL की पाइपलाइन में विस्फोट, हिला देने वाला है धमाके का वीडियो, दूर तक लगे झटके

आग लगने का कारण शॉर्ट-सर्किट

वहीं रेस्क्यू अभियान से जुड़े एक अधिकारी ने बताया कि देर रात तक इमारत से काफी धुआं निकल रहा था. फिलहाल इसे कम होने में अभी समय लगेगा. उन्होंने कहा कि बचाव कर्मी अभी भी अंदर हैं और ये देख रहे हैं कि कोई व्यक्ति अभी फंसा न हो. पुलिस के मुताबिक प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट-सर्किट बताया गया है.

ये भी पढ़ें: कर्नाटक: सड़क हादसे का शिकार हुईं केंद्रीय मंत्री निरंजन ज्योति, तेज रफ्तार ट्रक ने मारी टक्कर