Home Bhopal मप्र मानव अधिकार आयोग; महिला पुलिस इंस्पेक्टर ने की पुलिस अधीक्षक के...

मप्र मानव अधिकार आयोग; महिला पुलिस इंस्पेक्टर ने की पुलिस अधीक्षक के विरूद्ध लैंगिक शोषण एवं मानसिक प्रताड़ना की शिकायत

90
0
Representative Image

मप्र मानव अधिकार आयोग ने डीजीपी से चार सप्ताह में मांगा जवाब

 

जबलपुर शहर की गोरखपुर पुलिस लाईन निवासी आवेदिका पुलिस इंस्पेक्टर सुश्री अर्चना नागर ने पुलिस अधीक्षक, जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा पर लैंगिक शोषण एवं मानसिक रूप से प्रताड़ित कर उसके मानव अधिकारों का हनन कर उसे गरिमामय जीवन जीने के अधिकार से वंचित करने की शिकायत मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग को की है। आवेदिका ने मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग के माननीय अध्यक्ष न्यायमूर्ति श्री नरेन्द्र कुमार जैन को एक विस्तृत आवेदन देकर अपनी लिखित शिकायत भेजी है। आयोग ने आवेदिका की शिकायत दर्ज कर ली है। आयोग के माननीय अध्यक्ष न्यायमूर्ति श्री जैन ने पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) मध्यप्रदेश से इस मामले में चार सप्ताह में जवाब मांगा है। आयोग द्वारा चार अप्रैल को डीजीपी को पत्र भी भेज दिया गया है। पत्र में आयोग ने डीजीपी को निर्देशित किया है कि वे अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजी) या पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) स्तर के अधिकारी से आवेदिका सुश्री नागर की लिखित शिकायत में पुलिस अधीक्षक, जबलपुर पर लगाये गये सभी आरोपों के संबंध में गहन जांच कराकर इस संबंध में अपना तथ्यात्मक प्रतिवेदन 29 अप्रैल 2022 के पहले आयोग को अनिवार्यतः भिजवायें।