Home Jhabua अनुकरणीय पहल गैल स्थित मुक्तिधाम पर निर्धन एवं निराश्रित परिवार के दाह...

अनुकरणीय पहल गैल स्थित मुक्तिधाम पर निर्धन एवं निराश्रित परिवार के दाह संस्कार के लिए 1 वर्ष तक निःशुल्क लकड़ी और कंडे देने की घोषणा

179
0

झाबुआ। राकेश पोद्दार। नगर संवाददाता। सकल व्यापारी संघ द्वारा संचालित सर्व-सुविधायुक्त गैल मुक्तिधाम पर शहर में निर्धन एवं निराश्रित परिवारों के किसी सदस्य का अंतिम संस्कार होता है, तो इसके लिए झाबुआ के प्रतिष्ठित पाठक परिवार द्वारा आगामी एक वर्ष के लिए निःषुल्क लकड़ियांें और कंडे की व्यवस्था करने की घोषणा की गई है।
जानकारी देते हुए सकल व्यापारी संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं मुक्तिधाम जीर्णोद्धार समिति से जुड़े सदस्य कमलेष पटेल ने बताया कि वर्तमान में कोरोनाकाल एवं आपातकाल में शहर में मृत्यु दर बढ़ रहीं है। ऐसे में यदि शहर के ऐसे निर्धन एवं निराश्रितजन का अंतिम संस्कार मुक्तिधाम पर किया जाता है, तो उसमें लकड़ियांे और कंड़े की व्यवस्था आगामी एक तक निःषुल्क रूप से करने की जिम्मेदारी स्थानीय सिद्धेष्वर काॅलोनी अर्थव नवीन पाठक परिवार द्वारा ली गई है। ’साथ ही सभी की अस्थियां भी पूरे धार्मिक विधि-विधान के साथ गंगाजी में प्रवाहित की जाएगी।
निराश्रितजनों का पूरे विधि-विधान से होता है अंतिम संस्कार
ज्ञातव्य रहे कि सकल व्यापारी संघ की ओर से संचालित होने वाले गैल स्थित मुक्तिधाम पर दान-दाताओं एवं समाजसेवियों के विषेष सहयोग तथा मुक्तिधाम जीर्णोद्धार समिति के अथक प्रयासांे के चलते यह मुक्तिधाम आज सर्व-सुविधायुक्त होकर यहां निराश्रितजनों के अंतिम संस्कार के लिए सकल व्यापारी संघ के पदाधिकारी हमेषा तत्पर रहते है और अपने हाथांे से निराश्रितजनों का अंतिम संस्कार पूरे धार्मिक विधि-विधान से कर उनकी आत्म शांति हेतु प्रार्थना भी की जाती है।
पाठक परिवार का सकल व्यापारी संघ ने माना आभार
हाॅल ही में यहां शेड में शव को रखने के लिए लकड़ी का चबूतरा भी तैयार किया गया है। निःस्वार्थ सेवा एवं मानव की आत्म शांति हेतु मुक्तिधाम मंे आवष्यक सहयोग हेतु सेवाभावी लोग हमेषा तत्पर रहते है। इसी क्रम में अर्थव नवीन पाठक परिवार के इस अनुकरणीय कार्य हेतु सकल व्यापारी संघ ने उनका आभार प्रकट किया है।
सकल व्यापारी संघ द्वारा संचालित सर्व-सुविधायुक्त गैल मुक्तिधाम पर शहर में निर्धन एवं निराश्रित परिवारों के किसी सदस्य का अंतिम संस्कार होता है, तो इसके लिए झाबुआ के प्रतिष्ठित पाठक परिवार द्वारा आगामी एक वर्ष के लिए निःषुल्क लकड़ियांें और कंडे की व्यवस्था करने की घोषणा की गई है।
जानकारी देते हुए सकल व्यापारी संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं मुक्तिधाम जीर्णोद्धार समिति से जुड़े सदस्य कमलेष पटेल ने बताया कि वर्तमान में कोरोनाकाल एवं आपातकाल में शहर में मृत्यु दर बढ़ रहीं है। ऐसे में यदि शहर के ऐसे निर्धन एवं निराश्रितजन का अंतिम संस्कार मुक्तिधाम पर किया जाता है, तो उसमें लकड़ियांे और कंड़े की व्यवस्था आगामी एक तक निःषुल्क रूप से करने की जिम्मेदारी स्थानीय सिद्धेष्वर काॅलोनी अर्थव नवीन पाठक परिवार द्वारा ली गई है। ’साथ ही सभी की अस्थियां भी पूरे धार्मिक विधि-विधान के साथ गंगाजी में प्रवाहित की जाएगी।
निराश्रितजनों का पूरे विधि-विधान से होता है अंतिम संस्कार
ज्ञातव्य रहे कि सकल व्यापारी संघ की ओर से संचालित होने वाले गैल स्थित मुक्तिधाम पर दान-दाताओं एवं समाजसेवियों के विषेष सहयोग तथा मुक्तिधाम जीर्णोद्धार समिति के अथक प्रयासांे के चलते यह मुक्तिधाम आज सर्व-सुविधायुक्त होकर यहां निराश्रितजनों के अंतिम संस्कार के लिए सकल व्यापारी संघ के पदाधिकारी हमेषा तत्पर रहते है और अपने हाथांे से निराश्रितजनों का अंतिम संस्कार पूरे धार्मिक विधि-विधान से कर उनकी आत्म शांति हेतु प्रार्थना भी की जाती है।
पाठक परिवार का सकल व्यापारी संघ ने माना आभार
हाॅल ही में यहां शेड में शव को रखने के लिए लकड़ी का चबूतरा भी तैयार किया गया है। निःस्वार्थ सेवा एवं मानव की आत्म शांति हेतु मुक्तिधाम मंे आवष्यक सहयोग हेतु सेवाभावी लोग हमेषा तत्पर रहते है। इसी क्रम में अर्थव नवीन पाठक परिवार के इस अनुकरणीय कार्य हेतु सकल व्यापारी संघ ने उनका आभार प्रकट किया है।