Home Jhabua आबकारी विभाग के दल ने छापामार कार्यवाही में अवैध शराब की जब्त

आबकारी विभाग के दल ने छापामार कार्यवाही में अवैध शराब की जब्त

207
0

झाबुंआ। राकेश पोद्दार। नगर संवाददाता। लाॅकडाउन अवधि में अवैध शराब के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत झाबुआ जिले में अवैध शराब की बिक्री पर रोकथाम के लिये कलेक्टर सोमेश मिश्रा द्वारा सतत् कार्यवाही हेतु दिये गये निर्देशो के पालन में शराब धारण, परिवहन, चैर्यनयन एवं विक्रय के विरूद्ध आबकारी अधिकारी शादाब अहमद सिद्धीकी के निर्देशन में वृत्त झाबुआ ब के ग्राम बन, सारसवाट, ढौल्यावाड, डिग्गी, अगेरा, रेहदा, पारा क्षेत्र में सघन तलाशी एवं छापामार कार्यवाही की गई ओर अवैध रूप में शराब विक्रय करने वाले के विरूद्ध मप्र आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1) क के तहत 1 प्रकरण पंजीबद्ध किया गया जिसमें विदेशी शराब बीयर 14 बज्क लीटर अवैध शराब जब्त की गई। जब्त शराब का अनुमानित मूल्य 3 हजार दो सौ बीस रूपये है।

झाबुआ ब सर्कल प्रभारी अकलेश सोलंकी द्वारा बताया गया कि आबकारी विभाग की संयुक्त टीम उपनिरीक्षक रमेश सिसोदिया, विकास वर्मा, सहायक स्टाफ आरक्षक ईश्वरलाल पडियार, मदनलाल राठौड एवं सोहन नायक के साथ लगातार सर्कल में गश्त की जा रही है। वही रात्री में भी गश्त एवं वाहनो की चेकिंग की जा कर सतत निगरानी रखी जा रही है साथ ही क्षेत्र में अवैध एवं जहरीली शराब के विरूद्ध आबकारी विभाग की कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।