नई दिल्ली: वेस्टइंडीज के ऑल-राउंडर ड्वेन ब्रावो बुधवार को टी20 क्रिकेट में 500 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं। टी20 क्रिकेट में ब्रावो से पहले कोई भी गेंदबाज 500 विकेट नहीं ले सका है। टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में दूसरे नंबर पर श्रीलंका के तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा है, जिन्होंने 390 विकेट लिए हैं। कैरेबियाई प्रीमियर लीग (सीपीएल) में त्रिनबागो नाइटराइडर्स की ओर से खेल रहे ब्रावो ने सेंट लूसिया जोक्स के खिलाफ मैच के दौरान यह कारनामा किया।
That 500th T20 wicket feeling!! #CPL20 #CricketPlayedLouder #DJBravo pic.twitter.com/JfO2f0sQgj
— CPL T20 (@CPL) August 26, 2020
सेंट लूसिया जोक्स के सलामी बल्लेबाज रहकीन कॉर्नवाल को आउट कर ब्रावो ने यह उपलब्धि हासिल की। इस मैच से पहले ब्रावो के खाते में 599 विकेट दर्ज थे। अपने पहले ओवर में ही ब्रावो ने विकेट लेकर यह बड़ा कारनामा कर डाला। ब्रावो के अलावा टी20 क्रिकेट के इतिहास में कोई गेंदबाज 400 विकेट के आंकड़े तक भी नहीं पहुंच सका है। सुनील नरेन इस मामले में तीसरे नंबर पर हैं, जिनके खाते में 383 विकेट दर्ज हैं। वहीं इमरान ताहिर ने कुल 374 टी20 विकेट झटके हैं और इस लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं। पांचवें नंबर पर पाकिस्तान के सोहेल तनवीर हैं, जिन्होंने 356 टी20 विकेट झटके हैं।
भारत की ओर से सबसे ज्यादा टी20 विकेट अमित मिश्रा के नाम दर्ज हैं, जिन्होंने 253 विकेट लिए हैं। ब्रावो इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में फ्रेंचाइजी टीम चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) के लिए खेलते हैं। ब्रावो ने अपना पहला टी20 मैच 2006 में खेला था।