Home Jhabua शनि के प्रभाव के चलते कोरोना 23 मई के बाद रिटर्न होगा-...

शनि के प्रभाव के चलते कोरोना 23 मई के बाद रिटर्न होगा- आचार्य ऋषभचन्द सूरिजी पूर्व में भी हो चुकी है भविष्यवाणी

225
0

झाबुआ । राकेश पोद्दार। नगर संवाददाता।गच्छाधिपति आचार्य श्रीमद विजय ऋषभचन्द्र सूरिष्वरजी मसा मोहनखेडा 9 मई को लिखित भविष्यवाणी की है कि वर्तमान में कोरोना काल बहुत ही खतरनाक मानव समाज का दुश्मन बहुत ही जल्द कमजोर होगा। 23 मई से शनि की वक्र गति शुरू होगी परिणामतः भारत की रोगोत्पति प्राणवायु की तकलिफे दूर होना शुरू होगी।
आचार्य श्री ऋषभचन्द्र सूरिजी मासा के अनुसार गुरू ग्रह मार्च में अतिसारी अर्थात भयंग्रस्त मकर राशि को छोड दौडता हुुआ कुंभ राशि मे गया था तब से कोरोना की उत्पत्ति होनेे लगी थी। पिछले वर्ष भी यह स्थिति हुई तब मार्च मे ही कोरोना उत्पन्न हुुआ था। आचार्य श्री के अनुसार उन्होने 29 अप्रेल 2020 में लिखी भविष्यवाणी भद्रबाहू संहिता के अनुुसार इस महामारी को हर वर्ष 3 साल तक ग्रीष्म ऋतुु में दुखदायी होगी। अगले वर्ष 2022 में देखने को मिलेगी। अभी परिस्थितिया पूर्णतः सामान्य 20 जून तक होने की संभावना है। अंधी तुफान वर्षा का दौर शीघ्र इस महामारी को खत्म कर देगा। परमात्मा सबकी रक्षा करें। इस तरह आचार्य श्री की भविष्यवाणी को लेकर आम लोगों ने राहत की सांस ली है।