भोपाल। मण्डल रेल प्रबंधक सौरभ बंदोपाध्याय ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ आज भोपाल मंडल के मक्सी-गुना रेल खंड का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान इस रेल खण्ड पर स्थित रेल पुलों, रेल पथ, ओएचई एवं सिग्नल प्रणाली आदि का सघन निरीक्षण किया एवं उनकी कार्य क्षमता को परखा, साथ ही स्टेशन एवं स्थानीय रेलवे कालोनियों का निरीक्षण कर यात्रियों एवं रेल कर्मचारियों के लिए उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लिया।
शाजापुर स्टेशन का निरीक्षण के दौरान स्टेशन की साफ सफाई एवं अन्य उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लिया और जरूरी सुधार के लिए मौके पर ही संबंधितों को निर्देश दिए। तत्पश्चात रेलवे कालोनी का निरीक्षण कर रेल कर्मियों के लिए बने आवासों को देखा। कालोनी वासियों से मिलकर कालोनी में उपलब्ध सुविधाओं के बारे में चर्चा की एवं उनकी समस्याओं का शीघ्र निराकरण करने के निर्देश मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को दिए। तत्पश्चात माल गोदाम का निरीक्षण कर उसमें उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं का जायजा लिया।
लेवल क्रासिंग संख्या-159 पर पहुंचकर समपार फाटक पर उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी ली तथा अन्य जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।
काली सिंध नदी पर पहुंचकर मण्डल रेल प्रबन्धक ने नदी पर बने रेलवे ब्रिज के गर्डर आदि का गहन निरीक्षण कर उनकी क्षमता को परखा एवं अधिकारियों से चर्चा की। इस अवसर पर मण्डल रेल प्रबन्धक ने गैंग नम्बर 29 के ट्रैक मैनों से मिलकर उनकी व्यक्तिगत एवं कार्य सम्बंधी समस्याओं के बारे में भी पूछताछ की और उनका उत्साहवर्धन किया।
तत्पश्चात उदयन खेड़ी स्टेशन के पास समपार फाटक संख्या 146 का औचक निरीक्षण किया और ड्यूटी पर मौजूद कर्मचारी श्री देवराज प्रताप से मिलकर रेल संरक्षा संबंधी कई प्रश्न किये, जिनके संतोषजनक उत्तर से खुश होकर रुपये 2000 का व्यक्तिगत नगद पुरस्कार की घोषणा की तथा फाटक के पास विकसित सुंदर गार्डन देखकर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए इंजीनियरिंग टीम को रुपये 3000 का समूह पुरस्कार देने की घोषणा की।
पचोर रोड स्टेशन के निरीक्षण के दौरान डीआरएम ने वहां की साफ सफाई देखी। तत्पश्चात रेलवे कॉलोनी पहुंचकर वहां की साफ सफाई एवं अन्य उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लिया। इस अवसर पर कालोनी वासियों से मिलकर
कालोनी में उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी ली। माल गोदाम का निरीक्षण कर उसमें उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं का जायजा लिया।
व्यावरा राजगढ़ स्टेशन का निरक्षण के दौरान डीआरएम ने स्टेशन की साफ सफाई एवं उपलब्ध यात्री सुविधाओं का जायजा किया। कर्षण सब स्टेशन (TSS), ट्रेन संचालन बोर्ड का निरक्षण और अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए। रुठियाई स्टेशन का निरीक्षण के दौरान डीआरएम ने स्टेशन पर उपलब्ध यात्री सुविधाओं, रेल संरक्षा एवं सुरक्षा से जुड़े उपकरणों एवं स्टेशन की साफ सफाई का जायजा लिया और अधिकारियों से चर्चा की। स्टेशन पर यात्री सुविधाओं में बेहतर सुधार लाने और उसे बनाये रखने के लिए संबंधितों को मौके ही निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान मंडल रेल प्रबन्धक के साथ वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबन्धक विजय प्रकाश, वरिष्ठ मण्डल परिचालन प्रबन्धक विवेक कुमार, वरिष्ठ मण्डल इंजीनियर (समन्वय) अतिन कुमार तोमर, वरिष्ठ मण्डल संकेत एवं दूर संचार इंजीनियर (समन्वय) दिनेश कलामे, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर (टीआरडी) दिलीप कुमार मीणा, वरिष्ठ मण्डल संरक्षा अधिकारी रवींद्र शर्मा, वरिष्ठ मण्डल कार्मिक अधिकारी अजय कुमार दीक्षित, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक श्रीमती आशा चमनिया, मण्डल इंजीनियर (पश्चिम) रोहित रघुवंशी सहित अन्य अधिकारी एवं पर्यवेक्षक कर्मचारी मौजूद थे।