सनातन धर्म की रक्षा के लिए ताल ठोंक कर खड़े रहने वाले के समर्थन में खड़े हैं हम
दतिया/भोपाल. बागेश्वरधाम सरकार पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने प्रदेश के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा को सनातन धर्म की रक्षा करने वाला हिंदू बब्बर शेर बताया है। दतिया के स्टेडियम ग्राउंड में पार्थिव शिवलिंग निर्माण अनुष्ठान के साथ चल रही हनुमंत कथा में लाखों श्रद्धालुओं में बागेश्वर धाम सरकार की बात का तालियों की गड़गड़ाहट से पुरजोर समर्थन कर कथा-पंडाल को तालियों से गुंजायमान कर दिया।
हनुमंत कथा के दौरान बागेश्वर धाम सरकार ने कहा कि अगर गृह मंत्री डॉ. मिश्रा जैसे सब राजनेता हो तो देश में राम राज्य आने से कोई नही रोक सकता है।
बागेश्वर महाराज ने अपनी कथा के चौथे दिन कहा कि गृह मंत्री डॉ. मिश्रा के निमंत्रण पर दतिया में कथा करने पर कई लोगों ने कहा कि वहां कथा मत करिए नहीं आप पर लेबल लग जाएगा। हमने कहा तुम सबकी ठटरी बर जाए, पहले यह तो जान लो कि वह कौन है? वह तो एक सनातनी हिंदू बब्बर शेर है ,अगर ऐसे धर्म प्रेमी नेता भारत में और हो जाएं तो भारत को हिंदू राष्ट्र बनने से कोई नहीं रोक सकता है।
बागेश्वर महाराज ने कहा कि कोई क्या कह रहा है इससे कोई फर्क नहीं पड़ता पर आप लोग जान लो गृह मंत्री जैसा शालीन,सनातन प्रेमी जैसे राजनेता बिरले होते है। मैं तो यहाँ उस व्यक्ति के साथ खड़े होने आया हूं जो हमेशा सनातन धर्म की रक्षा के लिए ताल ठोंक कर खड़े रहता है। डॉ. मिश्रा को अपना भाई बताते हुए बागेश्वर महाराज ने कहा कि हमने आज तक राजनीति के लिए व्यास पीठ से कथा कभी नही कही और ना कभी कहेंगे।
निकली विशाल तिरंगा यात्रा
“हर घर तिरंगा अभियान” के तहत रविवार को दतिया में गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा के नेतृत्व और श्री बागेश्वर धाम सरकार पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के सानिध्य में विशाल तिरंगा यात्रा निकाली गई।इस यात्रा में हजारों लोग शामिल हुए। “हर घर तिरंगा अभियान” अंतर्गत निकली इस”विशाल तिरंगा रैली” में दतियावासियों का उत्साह देखने लायक था।
'हर घर तिरंगा अभियान' के क्रम में आज दतिया में हर घर तिरंगा भी लहराया और हर घर का कम-से-कम एक सदस्य रैली में तिरंगा फहराने सड़क पर भी उतर आया।#Datia #HarGharTiranga @narendramodi @AmritMahotsav pic.twitter.com/ie1HMS0pb1
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) August 7, 2022
हजारों लोगो की भीड़ हाथो में तिरंगा लिए चल रही थी। देशभक्ति के जज्बें और जुनून में सराबोर यह यात्रा जहा से भी निकली लोगो ने घर से निकल कर उसका स्वागत किया।