Home Jhabua जिला परिवहन विभाग द्वारा बिना वैध दस्तावेज के 3 बसे जप्त की

जिला परिवहन विभाग द्वारा बिना वैध दस्तावेज के 3 बसे जप्त की

49
0

झाबुआ।राकेश पोद्दार। नगर संवाददाता। गुरूवार देर रात बिना दस्तावेज झाबुआ जिले के पारा में चल रही 3 बसों को जप्त कर जिला परिवहन कार्यालय खड़ा करवाया गया । जिला परिवहन अधिकारी कृतिका मोहटा द्वारा बताया गया कि शिव लहरी , साईं कृपा एवम राधे ट्रेवल्स की बसों को पारा क्षेत्र में चैकिंग के दौरान चेक किया गया। मौके पर चालक द्वारा कोई दस्तावेज प्रस्तुत नही गए , जिस पर तीनों बसों को जप्त कर 78000 की चलानी कर्यवाही की गई । कार्यवाही के दौरान श्री जसवंत दोहरे सहायक वर्ग 03 एवम होम गार्ड सैनिक उपस्थित रहे।