झाबुआ। राकेश पोद्दार। नगर संवाददाता। जिला पेंशनर एसोसिएशन द्वारा मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर सोमेश मिश्रा को 8 सूत्रीय मांगो को लेकर ज्ञापन सौपा गया।
ज्ञापन संघ के जिलाध्यक्ष रतनसिंह राठौर ने बताया कि ज्ञापन में पेंशनरो की मांगो में 1 जनवरी 2006 से 31 अगस्त 2008 तक छटवे वेतनमान का 32 माह का एरियर भुगतान हेतु लंबित है। माननीय उच्च न्यायालय ने उक्त राशि 6 प्रतिशत ब्याज के भुगतान करने के आदेष दिए है। इसी प्रकार 1 जनवरी 2016 से 30 मार्च 2018 तक सातवे वेतनमान का 27 मासह का एरियर भी लंबित है, जो भी दिया जान, केंद्र के समान महंगाई भत्ता की राशि का भुगतान दिया जाने तथा 5 प्रतिशत राशि का भुगतान 1 जुलाई 2019 से करने, समस्त पेंशनरां को 1 हजार रू. प्रतिमाह चिकित्सा क्षतिपूर्ति भत्ता पेंशन के साथ प्रतिमाह देने,वर्तमान में पंषनरां को 80 वर्ष की आयु पूर्ण होने पर 20 प्रतिषत की बढ़ोत्तरी की जाती है, इसे 70 वर्ष करने, कंद्र के पेंशनरां के समान राज्य शासन के पंशनरां को भी न्यूनतम पेंशन 7 हजार 500 रू. के स्थान पर 9 हजार 500 रू. किए जाने, पुरानी पंशन बहाली की जाने, पेंशनरां को भी शासकीय कर्मचारियों की भांति मृत्यु उपरांत पेंषनरों के एक्सेग्रसिया की राषि 50 हजार रू. दी जाए तथा कर्मचारियों की भांति पेंषनरां को भी त्यौहार अग्रिम के 10 हजार रू. स्वीकृत किए जाए, जो समान 10 किश्तां में मिलने वाली पेंशन में से समायोजित किए जाने मांग रखी गई।
ये रहे उपस्थित
ज्ञापन संघ के जिलाध्यक्ष रतनसिंह राठौर, कार्यकारी अध्यक्ष बालमुकुंदसिंह चैहान, उपाध्यक्ष भगवतीलाल शाह, सचिव सुभाषचन्द्र दुबे, सह-सचिव पीडी रायपुरिया, परामर्षदाता जर्नादन शुक्ला, संगठन सचिव भागीरथ सतोगिया, जिला कोषाध्यक्ष भेरूसिंह सोलंकी, सह-कोषाध्यक्ष गोपालसिंह चैहान, राजेन्द्र सोनी, समीउद्दीन सैयद, जितेन्द्र शाह, कुन्ता सोनी, सुश्री रूक्मणी, रूपसिंह खपेड़, संघ के संरक्षक डाॅ. केके त्रिवेदी एवं अरविन्द व्यास आदि द्वारा ज्ञापन सौंपा गया।