झाबुआ। राकेश पोद्दार। पुलिस अधीक्षक अगम जैन अति पुलिस अधीक्षक प्रेमलाल कुर्वे के निर्देशन तथा अनु विभागीय पुलिसअधिकारी झाबुआ ,थांदला ,पेटलावद के मार्गदर्शन में स्थाई, गिरफ्तारी ,फरारी वारंटी के धरपकड़ हेतु लगातार कॉम्बिंग गस्त अभियान चलाए जा रहे हैं इसके तहत सभी थाना व चैकी प्रभारी के नेतृत्व में टीमों का गठन किया गया।
इस कॉम्बिंग गश्त के दौरान थाना कोतवाली ने 3 गिरफ्तारी वारंट , थाना राणापुर ने 3 गिरफ्तारी वारंट, थाना मेघनगर ने 3 गिरफ्तारी वारंट, थाना काकनवानी ने 1 गिरफ्तारी वारंट, थाना कल्याणपुरा ने 4 गिरफ्तारी वारंट, थाना रायपुरिया ने 3 वारंट, थाना थांदला ने 6 गिरफ्तारी वारंट, थाना पेटलावद ने 17 गिरफ्तारी वारंट इस प्रकार जिले में कुल 40 गिरफ्तारी व 4 स्थाई वारंट तामिल करवाये गये। स्थाई वारंटी थाना कोतवाली गोलू पिता धुलिया अमलियार निवासी आंबा ,थाना कोतवाली दिनेश पिता सकरिया डामोर निवासी कुबेरापूरा, थाना मेघनगर 1.रवि पिता बाबू सोलंकी निवासी सेरानीपुरा , थाना काकनवानी ने वारंटी 1.साधु पिता मदन डामोर निवासी पाछलीभीत जिस पर अपराध क्रमांक 520 /2021 धारा 379 आईपीसी में 500 रूपये इनाम घोषित किया हुआ था को तामिली करने में सफलता हासिल की कॉम्बिंग गस्त की कार्रवाई में सभी थानाध् चैकी पुलिस स्टॉफ का योगदान रहा।