प्रदेश सरकार की नाकाफी एवं वादाखिलाफी को लेकर जिला कांग्रेस का जिला स्तरीय जंगी धरना प्रदर्शन 18 जनवरी को झाबुआ बस स्टैंड पर
करीब 2 घंटे धरना बाद रैली निकालकर कलेक्टोरेट पहुंचकर महामहिम राज्यपाल के नाम कलेक्टर को सौंपा जाएगा ज्ञापन
झाबुआ। राकेश पोद्दार। प्रदेश सरकार की नाकाफी एवं वादाखिलाफी को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा 18 जनवरी, बुधवार को दोपहर 11 बजे से झाबुआ बस स्टैंड पर जिला स्तरीय धरना प्रदर्षन कार्यक्रम रखा गया है। करीब 2 घंटे धरना बाद दोपहर करीब 1 बजे यहां से रैली निकाली जाएगी, जो शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए कलेक्टोरेट पहुंचकर महामहिम राज्यपाल के नाम कलेक्टर को सौंपा जाएगा।
इस संबंध में एक दिन पूर्व 17 जनवरी, मंगलवार दोपहर स्थानीय गोपाल काॅलोनी स्थित विधायक कार्यालय पर जिला कांग्रेस द्वारा पत्रकारवार्ता का आयोजन किया गया। जिसमें पूर्व कंेद्रीय मंत्री एवं झाबुआ विधायक कांतिलाल भूरिया, मप्र युवक कांग्रेस अध्यक्ष डाॅ. विक्रांत भूरिया, जिला कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल मेहता, जिला कांग्रेस कोषध्यक्ष प्रकाष रांका, कांग्रेस के संभागीय प्रवक्ता साबिर फिटवेल, एनएसयूआई जिलाध्यक्ष विनय भाबोर आदि उपस्थित रहे। इस दौरान मप्र युकां अध्यक्ष डाॅ. विक्रांत भूरिया ने केंद्र एवं प्रदेश सरकार को बेलगाम महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और सरकारी योजनाआंे के क्रियान्वयन में हो रहंी खानापूर्ति को लेकर जमकर कोसा एवं कहा कि वर्ष 2023 में मप्र में तख्ता पलट होने वाला है। विधानसभा चुनाव में एक बार पुनः सत्ता पर कांग्रेस की वापसी होगी और पीसीसी चीफ कमलनाथ पुनः मुख्यमंत्री बनेंगे। साथ ही उन्होंने इन दिनों शासकीय अधिकारी-कमर्चारियों की मप्र सरकार द्वारा की जा रहीं घोर उपेक्षा पर भी विरोध जताया।
वर्ग विशेष और समाज के लोगों को बेवजह परेशान ना किया जाए
साथ ही आए दिन वर्ग विशेष और समाज के लोगों को परेषान करने पर कड़ा विरोध दर्ज करवाते हुए कहा कि इस तरह की औछी हरकत ना की जाए, नहीं तंो बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। भाजपा जिलाध्यक्ष के कांग्रेस के शहर और आसपास लगे ‘‘नया साल-नई सरकार’’ के होर्डिंग्स के बयान पर मप्र युकां अध्यक्ष डाॅ. विक्रांत भूरिया ने पलटवार करते हुए कहा कि भाजपा कांग्रेस की लोकप्रियता से घबरा रहीं है। राहुल गांधी की देषभर में निकली सफल भारत जोड़ो यात्रा से भाजपा में भयंकर घबराहट है और इस तरह के हथकंडे अपनाकर भाजपा की यह बौखलाहट का परिचय है। इस दौरान झाबुआ विधायक कांतिलाल भूरिया ने कहा कि प्रदेश सरकार की नाकामी एवं विफलताओं को लेकर 18 जनवरी, बुधवार को जिला स्तर पर जंगी धरना, प्रदर्शन, रैली और ज्ञापन कार्यक्रम रखा गया है, जिसमें बड़ी संख्या में जिलेभर से कांग्रेस पदाधिकारी-कार्यकर्ता, कांग्रेस के सभी मोर्चा, संगठनों के पदाधिकारी-सदस्यगण उपस्थित रहेंगे। इस दौरान सरकार की विफलताआंे को लेकर कड़ा विरोध प्रकट किया जाएगा। कार्यक्रम में मुख्य रूप से मप्र कांग्रेस के प्रभारी जयप्रकाश अग्रवाल सहित अन्य वरिष्ठ कांग्रेस नेता नेतृत्व प्रदान करेंगे। पत्रकारवार्ता के अंत में आभार जिला कोषाध्यक्ष प्रकाष रांका ने माना।