झाबुआ।राकेश पोद्दार। नगर संवाददाता। झाबुआ जिले में मुख्यमंत्री राशन आपके ग्राम योजना के तहत चयनित हितग्राहियों से बुधवार 2 दिसम्बर 2021 को कलेक्टर सोमेश मिश्रा द्वारा रूबरू चर्चा की गई। हितग्राहियों से योजना में उनकी भूमिका के बारे में अवगत कराया एवं सम्पूर्ण योजना की जानकारी दी गई। कलेक्टर महोदय द्वारा कलेक्टर परिसर में हितग्राहियों को अवलोकन हेतु शासन द्वारा निर्धारित सभी कंपनीयों के वाहन बुलाये गए थे। महेन्द्रा,टाटा,एवं मारूती कंपनियों के अधिकारियों द्वारा अपने अपने वाहन की कार्यप्रणाली की जानकारी कलेक्टर महोदय एवं हितग्राहियों को अवगत करायी गई। हितग्राहियों की संतुष्टि के पश्चात वाहन चयन कर बैंक द्वारा ऋण स्वीकृति का वाहन प्रदान करने की व्यवस्था की जाएगी। यह दौरान प्रदेश युवा मोर्चा के अध्यक्ष श्री भानु भूरिया जी, भाजपा जिला महामंत्री श्री सोमसिंह जी सोलंकी, श्री कल्याण डामोर , जिला आपूर्ति अधिकारी एम.के.त्यागी,नोडल बैंक के प्रबंधक श्री रजनीश पाटीदार,कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी शंकाष परमार, टाटा मोटर के प्रतिनिधि श्री दुबे, मारूति के प्रतिनिधि श्री कुलदीप पाटीदार, महेन्द्रा के प्रतिनिधि, हितग्राही श्री टिटिया बिजला दाहमा,करमसिंह सोलंकी,कैलाशचंद्र सोलंकी आदि उपस्थित थें।