झाबुआ। राकेश पोद्दार। नगर संवाददाता। ऐसे बच्चेा जिनके माता पिता का निधन कोरोना संक्रमण के कारण हो गया हैं अथवा जिनके माता पिता, अभिभावक संक्रमण से पीडित होकर अस्पताल में भर्ती हैं। उनके बच्चो के भरण पोषण एवं देखभाल की जिम्मेदारी महिला एवं बाल विकास विभाग संभालेगा।
जिला कार्यक्रम अधिकारी जिला बाल संरक्षण अधिकारी अजय सिंह चैहान ने बताया कि स्पॉसरशिप, फास्टबर केयर जैसी योजनाओं के तहत फिट फेसिलिटी में संरक्षण प्रदान किया जाएगा। उन्होने बताया कि अगर इस प्रकार के बालक बालिकाए संज्ञान में आते हैं तो जिला कार्यक्रम अधिकारी जिला बाल संरक्षण अधिकारी कार्यालय, परियोजना अधिकारी कार्यालय, आंगनवाड़ी केंद्र या फिर चाइल्ड् लाइन के 1098 नंबर पर कॉल कर मदद ली जा सकती हैं। बालकों हेतु अनुसूचित जाति बालक छात्रावास झाबुआ और बालिकाओं हेतु कन्या शिक्षा परिसर झाबुआ को फिट फेसिलिटी केन्द्र घोषित किया गया हैं। इन केन्द्रों पर ऐसे बालक एवं बालिकाओं को रखा जाएंगा। इन्हे बाल कल्यााण समिति द्वारा मान्यता दी गई हैं कि ऐसे बच्चों के लालन पालन में स्वयंसेवी संस्थां ओर सामाजिक कार्यकर्ताओं की भी मदद ली जाएगी।