Home Jhabua वर्ष का प्रथम दिवस 1 जनवरी को वरिष्ठ नागरिकों के लिए डे...

वर्ष का प्रथम दिवस 1 जनवरी को वरिष्ठ नागरिकों के लिए डे – केयर सेंटर का शुभारंभ

79
0

झाबुआ। राकेश पोद्दार। नगर संवाददाता। कलेक्टर सोमेश मिश्रा के द्वारा नव वर्ष 1 जनवरी, 2022 को दोपहर 1-30 पर रंगपुरा झाबुआ स्थित वृद्धाश्रम में वरिष्ठ नागरिकों के लिए डे – केयर सेंटर का शुभारंभ मुख्य अतिथि के रूप में किया ! इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री सिद्धार्थ जैन, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री एल एन गर्ग, श्रीमती मिश्रा एवं श्रीमती गर्ग भी इस अवसर पर उपस्थित थी ! इस कार्यक्रम में पेंशन एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री रतन सिंह जी राठौर ,श्री पी डी रायपुरिया, श्री बालमुकुंद सिंह जी चैहान, श्री भागीरथ प्रसाद जी सतोलिया, श्री गोपाल सिंह चैहान, श्री नाथ सिंह चैहान, श्री भैरूसिंह सोलंकी , हरीश सिंह दसोंधी, वरिष्ठ नागरिक फोरम के अध्यक्ष श्री गणेश जी उपाध्याय, श्री जयंत जी वैरागी, श्री फुलपगारे जी, श्री पाटीदार जी, आदि वरिष्ठ नागरिकों की गरिमामय उपस्थिति इस कार्यक्रम में थी ! इस आयोजन में पेंशन एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री रतन सिंह जी राठौर एवं वरिष्ठ नागरिक फोरम के अध्यक्ष श्री गणेश जी उपाध्याय और श्री जयंत बैरागी के द्वारा अपना उद्बोधन दिया गया ! कलेक्टर श्री मिश्रा ने सम्मान स्वरूप पेंशनर एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ नागरिकों को यहां पर फीता काटकर शुभारंभ करने का अवसर दिया और कहा कि आप लोगों को एक अच्छा प्लेटफार्म दिया गया है ! यहां पर सभी सुविधाएं आपको उपलब्ध रहेगी !आपका सहयोग हमें निरंतर प्राप्त हो ऐसी हम आपसे भी यही कामना करते हैं ! कलेक्टर श्री मिश्रा एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सिद्धार्थ जैन एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री एल एन गर्ग के द्वारा सभी वरिष्ठ नागरिकों को शाल , श्रीफल एवं पुष्प हार से सम्मान भी किया एवं पेंशन एसोसिएशन के अध्यक्ष और वरिष्ठ नागरिक फोरम के अध्यक्ष द्वारा पुष्पगुच्छ से अतिथियों का अभिनंदन किया ! जिले के लिए एक बड़ी उपलब्धि होने पर वरिष्ठ नागरिक एसोसिएशन एवं पेंशनर एसोसिएशन के द्वारा संयुक्त रूप से कलेक्टर महोदय का आभार व्यक्त किया और धन्यवाद दिया।

डे- केयर सेंटर संचालन का समय प्रातः 9ः00 से 11ः00 बजे तक दोपहर 3ः00 बजे से 5ः00 बजे तक रहेगा ! यहां पर जो सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी उसमें दूरदर्शन के समस्त चैनल एलसीडी के द्वारा , इंडोर गेम, कैरम, शतरंज ,सांप सीढ़ी, लाइब्रेरी, विभिन्न ज्ञानवर्धक पुस्तकें एवं समाचार पत्र, संगीत , भजन, वृद्ध जनों को बैठने हेतु टेबल , कुर्सी एवं अन्य सुविधाएं, शुद्ध पेयजल आदि उपलब्ध रहेगा ! इस दौरान अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं उपसंचालक सामाजिक न्याय श्री दिनेश वर्मा , प्रभारी पी आर ओ श्री सुधीर कुशवाह ,सामाजिक न्याय विभाग से एवं स्वच्छता के ब्रांड एंबेसेडर सुश्री निधि चैहान , एसडीओ पी आई यू श्री बी पी साल्वे, सामाजिक न्याय विभाग से श्री गजेंद्र सिंह राठौर आदि उपस्थित थे।