Home National CWC meeting Sanatan Dharma controversy raised appeal to not trapped in BJP...

CWC meeting Sanatan Dharma controversy raised appeal to not trapped in BJP agenda CWC मीटिंग में सनातन धर्म विवाद का उठा मुद्दा, बीजेपी के एजेंडे में नहीं फंसने की गई अपील- सूत्र

3
0

Image Source : PTI
कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक

हैदराबाद में नई गठित कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) की आज दूसरे दिन की बैठक में सनातन धर्म को लेकर छिड़े विवाद पर चर्चा हुई। सनातन धर्म पर द्रविड़ मुनेत्र कषगम (DMK) नेताओं की टिप्पणियों से बढ़ते विवाद के बीच कांग्रेस के कुछ नेताओं ने शनिवार को इस विषय पर सावधानी भरा रुख अपनाने और पार्टी से बीजेपी के एजेंडे में नहीं फंसने की अपील की। इस मुद्दे पर राहुल गांधी ने भी अपनी राय रखी।

कांग्रेस नेताओं ने क्या कहा?

सूत्रों ने कहा कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह सहित कुछ नेताओं ने कांग्रेस कार्य समिति (CWC) की बैठक में कहा कि पार्टी को ऐसे मुद्दों से दूर रहना चाहिए और इसमें नहीं फंसना चाहिए। सूत्रों ने बताया कि कि राहुल गांधी ने कहा कि नेताओं को सनातन धर्म विवाद में पड़ने के बजाय गरीबों और उनके मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए, क्योंकि वे पार्टी के पारंपरिक वोट बैंक रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक, उन्होंने कहा कि पार्टी को गरीबों के मुद्दे उठाने चाहिए, चाहे वे किसी भी जाति के हों। 

“मुद्दों से ध्यान भटकाने की कोशिश”

सूत्रों ने बताया कि सीडब्ल्यूसी की बैठक के दौरान भूपेश बघेल और दिग्विजय सिंह दोनों ने कहा कि सनातन धर्म विवाद पर बोलने से पार्टी को नुकसान होगा और बीजेपी को मदद मिलेगी। पार्टी की एक ब्रीफिंग में इस विषय पर पूछे जाने पर सीनियर नेता पी चिदंबरम ने कहा कि बीजेपी असल मुद्दों से ध्यान भटकाने की कोशिश रही है और कांग्रेस इस विवाद में नहीं पड़ेगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ‘सर्वधर्म समभाव’ में विश्वास करती है। 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन