Home Jhabua सामाजिक महासंघ जिला महिला इकाई द्वारा शारदेय नवरात्रि पर 28 सितंबर, बुधवार...

सामाजिक महासंघ जिला महिला इकाई द्वारा शारदेय नवरात्रि पर 28 सितंबर, बुधवार को झाबुआ के पैलेस गार्डन पर किया जाएगा सांस्कृतिक एवं पारंपरिक गरबों का आयोजन

28
0

झाबुआ। राकेश पोद्दार। सामजिक महासंघ जिला महिला इकाई द्वारा शारदेय नवरात्रि पर आगामी 28 सितंबर, बुधवार रात्रि 8 बजे से स्थानीय पैलेस गार्डन पर संस्कृति एवं परंपरा के अनुरूप पारंपरिक गरबा डांडिया रास महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। जिसमें शहर की सकल हिन्दू समाज की मातृ शक्तियों को आमंत्रित करते हुए रात्रि 8 से 10 बजे तक यहां सांस्कृतिक एवं पारंपरिक परिधानों में गरबे खेले जाएंगे।
जानकारी देते हुए सामाजिक महासंघ की जिला प्रभारी श्रीमती शीतल जादौन ने बताया कि उक्त अनूठा आयोजन सामाजिक महासंघ के वरिष्ठ संरक्षकों एवं जिलाध्यक्ष नीरजसिंह राठौर तथा जिला महासचिव उमंग सक्सेना के मार्गदर्शन में होगा। यह आयोजन पूरी तरह पारंपरिक रूप से होकर धार्मिक आस्था के अनुरूप किया जाएगा। जिसमें सकल हिन्दू समाज की मातृ शक्तियां जिसमें महिलाएं, बालिकाएं एवं युवतियां पारंपरिक परिधानों में सजे-धजे डांडियों से गरबा खेलते हुए शारदेय नवरात्रि में नौ-स्वरूपा मां दुर्गाजी के प्रति अपनी अकूट आस्था एवं श्रद्धा को प्रकट करंेगी। करीब 2 घंटे तक यह आयोजन चलेगा। उक्त आयोजन की विशेषता में पारंपरिक गरबा-रास में पहले आकर भाग लेने वाली 100 मातृ-शक्तियांे को निःषुल्क सजे-सुंदर डांडियों का वितरण होगा। साथ ही मातृ शक्तियों के सुंदर ड्रेस कोड एवं उनके गरबों के परफारमेंस के आधार पर 3 विशेष पुरस्कार भी प्रदान किए जाएंगे, जिसका चयन निर्णायक महिला समिति द्वारा किया जाएगा।
जोर-शोर से चल रहीं तैयारियां
उक्त आयोजन को लेकर सामाजिक महासंघ महिला इकाई द्वारा जोर-शोर से तैयारियां की जा रहीं है। इसी क्रम में पिछले दिनों शहर की मातृ शक्तियों की बैठक भी आयोजित हुई। जिसमें महिला इकाई की जिला प्रभारी शीतल जादौन के साथ विशेष रूप से सोनी समाज से वरिष्ठ श्रीमती कुंता सोनी, चंचला सोनी एवं दीपा सोनी, माहेश्वरी समाज से ऋतु सोडानी, राजपूत समाज से अनिता पंवार, सुनिता चौहान आदि भी उपस्थित रहीं। जिसमें उक्त अनूठे आयोजन को लेकर रूपरेखा तैयार करने के साथ आवश्यक विचार-विमर्श भी किया गया। आयोजन को लेकर सामाजिक महासंघ महिला इकाई एवं सकल हिन्दू समाज की मातृ शक्तियांे की वृहद बैठक आगामी दिनों में पैलेस गार्डन पर पुनः आयोजित होगी। जिसमें उक्त पारंपरिक महा-गरबा रास आयोजन की तैयारियों को अंतिम रूप प्रदान किया जाएगा।