Home COVID-19 एक मई से 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों को...

एक मई से 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों को लगाई जाएगी कोविड वैक्सीन कलेक्टर ने सभी वयस्क लोगों से की वैक्सीन लगवाने की अपील

91
0
Demo Pic

रायसेन :  कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए 01 मई से प्रारंभ हो रहे कोविड-19 वैक्सीनेशन के तृतीय चरण में 18 से 44 वर्ष तक की आयु के लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी। इसके लिए 18 से 44 वर्ष तक की आयु के लोगों को पहले cowin.gov.in  पर अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा। कलेक्टर श्री उमाश्ांकर भार्गव ने जिले के सभी वयस्क लोगों से कोविड वैक्सीन लगवाने की अपील की है। 45 वर्ष से अधिक आयु वालों के लिए पूर्व की भांति पंजीयन की सुविधा रहेगी और वे सीधे वैक्सीनेशन सेंटर पर पहुंचकर वैक्सीन लगवा सकेंगे।

 

कलेक्टर भार्गव ने कहा कि 01 मई से 18 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी। इसके लिए cowin.gov.in  पर अपना रजिस्ट्रेशन कराएं और वैक्सीनेशन सेंटर पर नंबर आने पर वैक्सीन लगवाएं। जिले में अधिक से अधिक लोगों का वैक्सीनेशन सुनिश्चित करने के लिए दल गठित किए जा रहे हैं जिसमें पटवारी, शिक्षक, ग्राम पंचायत सचिव, रोजगार सहायक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता तथा चौकीदार शामिल हैं। गठित दल घर-घर जाकर लोगों को वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित करेंगे तथा वैक्सीनेशन सुनिश्चित कराएंगे। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि 18 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्ति स्वयं भी वैक्सिंग लगवाए और परिवार के सभी पात्र सदस्यों को भी वैक्सीन लगवाएं।
कलेक्टर श्री भार्गव ने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए दवाई भी और कड़ाई भी, को आत्मसात करे। कोरोना संक्रमण से बचाव के जरूरी है कि सभी कोरोना कर्फ्यू और गाइडलाइन का पालन करें, मास्क लगाकर रखें, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, अनावश्यक चीजों को ना छूएं, समय-समय पर साबुन से हाथ धोते रहें या सैनेटाइज करते रहें। सर्दी, खांसी, बुखार आने पर कोरोना की जाँच तुरंत करायें एवं अन्य लोगों से दूरी बनाकर रखें। उन्होंने कहा कि सभी लोग सतर्कता बरतेंगे और नियमों का पालन करेंगे तो परिवार तथा अन्य लोगों को संक्रमण से बचा सकेंगे और कोरोना संक्रमण की गति को भी रोक पाएंगे।

वैक्सीनेशन हेतु ऐसे करें पंजीयन

अठारह से 44 वर्ष तक की आयु के लोगों को वैक्सीनेशन हेतु पंजीयन कराने के लिए सर्वप्रथम selfregistration.cowin.gov.in  पोर्टल पर जाकर पंजीयन विकल्प पर क्लिक करना होगा।  जिसके बाद मोबाइल नंबर पर ओटीपी का मैसेज आएगा, जिसे सब्मिट करते ही नया पेज खुलेगा। यहां पंजीयनकर्ता को अपनी जानकारी भरनी होगी। कोई एक विकल्प चुनकर आईडी नंबर डालना है। फिर नाम, जेंडर और जन्मतिथि भरनी होगी। इसके बाद नजदीकी कोविड वैक्सीनेशन सेंटर चुनने का विकल्प आएगा। सेंटर चुनने के बाद व्यक्ति अपनी सुविधानुसार उपलब्ध स्लाट चुन सकते है। इसके बाद नम्बर आने पर वैक्सीनेशन सेंटर पर जाकर वैक्सीन लगवा सकते हैं। लोगों को आवश्यक दस्तावेज आधार कार्ड अथवा कोई भी मान्य फोटोयुक्त परिचय पत्र साथ में ले जाना होगा।