भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में कोरोनावायरस का संक्रमण तबलीगी जमात और स्वास्थ्य विभाग के दायरे से बाहर निकलकर अब भोपाल के ग्रामीण क्षेत्र और झुग्गी बस्तियों तक पहुंच गया है। भोपाल ग्रामीण में दो आशा कार्यकर्ता एवं किसान पॉजिटिव पाए गए हैं। झुग्गी बस्ती में 3 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं।
संक्रमित पाई गई दोनों आशा कार्यकर्ता शनिवार तक अपने क्षेत्र में घर-घर जाकर सर्वे कार्य कर रहीं थीं। इधर ईंटखेड़ी पंचायत के एक किसान में करोना पुष्टि हुई है। किसान में कोरोनावायरस का कोई लक्षण दिखाई नहीं दे रहा है। एक शिविर में सैंपल लिए जा रहे थे, किसान खुद अपना सैंपल देने पहुंच गया था। इधर, बाबा नगर झुग्गी बस्ती में तीन लोग कोराेना संक्रमित पाए गए हैं।
भोपाल शहर में पांच नंबर स्टॉप पर सांची पार्लर संचालक संक्रमित
शिवाजीनगर स्थित पांच नंबर स्टॉप पर शर्मा सांची पॉर्लर के संचालक में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। वे सुबह-शाम सांची पार्लर खोल रहे थे। रोज 200 से अधिक लोग उनके यहां से दूध व अन्य सामान लेकर जाते थे। उन्हें डर है किसी ग्राहक से ही संक्रमण हुआ होगा। उनके इलाके में दो-तीन पॉजिटिव मिले हैं। पड़ोस में जांच हो रही थी, बिना कोई लक्षण उन्होंने जांच कराई थी।