ख़ास ख़बरें
वैश्विक महामारी कोरोना वायरस भारत में तेजी से पांव पसार रहा है। शुक्रवार को स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक इस वायरस से देश में 19 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 791 लोग संक्रमित हैं और 76 लोग ठीक हो चुके हैं।
कोरोना पर गलत पोस्ट करने पर इन्फोसिस ने कर्मचारी को हटाया
कोरोना वायरस पर भड़काऊ सोशल मीडिया पोस्ट डालने के मामले में इन्फोसिस ने अपने कर्मचारी पर कार्रवाई करते हुए उसे नौकरी से हटा दिया है।
21 वर्षीय व्यक्ति का कोरोना टेस्ट नेगेटिव
डबलिन और आयरलैंड की यात्रा कर लौटे 21 वर्षीय व्यक्ति को तमिलनाडु के अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। दो जांचों के बाद नेगेटिव पाए जाने पर उसे घर भेज दिया गया जहां उसे 14 दिन के क्वारंटीन में रहना होगा।
दिल्ली से गांव लौट रहे लोगों को पुलिस ने यूपी बॉर्डर पर रोका
दिल्ली से उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों की तरफ जा रहे लोगों को पुलिस ने गाजीपुर बॉर्डर पर रोककर वापस लौटने के लिए कहा गया।
मध्यप्रदेश में चार नए संक्रमित पाए गए
मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस के चार नए मरीज सामने आए हैं, इनमें तीन इंदौर और एक उज्जैन से है। इंदौर के मरीजों में 60, 42 और 23 साल के लोग हैं तो वहीं उज्जैन से 23 वर्षीय में कोरोना की पुष्टि हुई है।