’पावर हाउस रोड से बस स्टैंड तक रैली में नारेबाजी करते हुए पहुंचे विद्युत मंडल कार्यालय’
झाबुआ।राकेश पोद्दार।नगर संवाददाता। जिला कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में गुरूवार को भाजपा के शासनकाल में विद्युत मंडल द्वारा भारी भरकम बिजली बिल व विद्युत मंडल द्वारा बिजली बिलों में वृद्धि कर मनमाने ढंग से बिजली मीटर की रीडिंग लेकर प्रदेश की आम जनता को भारी बिल दिए जाने के विरोध में रेली निकाल कर भाजपा सरकार व विद्युत मंडल के क्रियाकलापों को लेकर नारेबाजी करते हुए बस स्टैंड के पीछे स्थित विद्युत मंडल के अधीक्षण यंत्री कार्यालय का घेराव कर धरना प्रदर्शन किया । ज्ञापन का वाचन कांग्रेस कोषाध्यक्ष प्रकाश राका ने किया व विद्युत मंडल के अधीक्षण यंत्री पीएस चैहान को समस्त जिला कांग्रेस पदाधिकारियों ने महामहिम राज्यपाल के नाम सोपा।
इस अवसर पर पूर्व विधायक जेवियर मेडा ने कहां कि तत्कालीन कांग्रेस शासन के समय ऐसे विवादित बिलों के लिए सुधार हेतु प्रदेश में 1210 समितियों का गठन कर जन भागीदारी सुनिश्चित की थी ताकि समय पर उसका निराकरण आम जनता की समस्या का समाधान हो सके वही विद्युत मंडल द्वारा इलेक्ट्रिक एक्ट की धारा 135/ 138 के अंतर्गत वर्तमान शासन द्वारा इस को हथियार बनाकर गरीब किसानों के साथ अन्याय कर उनकी मोटर ट्रैक्टर व अन्य सामग्री जप्त की जा रही है । प्रदेश के ताजा उदाहरण के तौर पर भोपाल में 42 ट्रैक्टर 120 बाइक 150 पानी की मोटर व अन्य सामग्री की विद्युत मंडल के कर्मचारियों द्वारा कुर्क की गई, वहीं बिजली की लाइनें ट्रांसफार्मर सब् स्ट्रक्चर के रखरखाव की व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है ।
जिला कांग्रेस कार्यवाहक अध्यक्ष हेमचंद डामोर ने कहा कि बिजली बिलों में राशि बढ़ती ही जा रही है जिससे आम जनता और गरीब किसान के जेब में डाका डाला जा रहा है ट्रांसफार्मर का पैसा जमा होने के बाद भी नहीं बदले जा रहे हैं। वही किसी ग्रामीण क्षेत्र में अगर तीन-चार ग्रामीणों ने भारी-भरकम बिल राशि की व्यवस्था ना होने कारण नहीं भर पाए तो पूरे गांव की लाइट बंद की जा रही है । भाजपा सरकार द्वारा जानबूझकर सिंगाजी की ईकाई को 1 वर्ष से बंद कर रखी है इसकी इकाई क्रमांक 4 भी बंद हो चुकी है मांग से अधिक उत्पादन कर्ताओ से अनुबंध कर रखे हैं जिससे उस नुकसान की भरपाई आम जनता के ऊपर थोपी जा रही है ग्रामीण क्षेत्रों में मनमाने ढंग से रीडिंग लेकर बेतहाशा वृद्धि वाले बिल दिये जा रहे है जिससे आम जनता गरीब किसान परेशान हो रहे हैं।
प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधि व कांग्रेस कोषाध्यक्ष प्रकाश राका ने ज्ञापन का वाचन करते हुए कहा कि भाजपा सरकार में सौभाग्य योजना में भारी भ्रष्टाचार किया गया है। जिसमें करोड़ों का लेनदेन हुआ है मंडला डिंडोरी सीधी सिंगरौली झाबुआ अलीराजपुर भिंड से भी शिकायतें प्राप्त हुई जिनकी जांच आज तक नहीं हुई जिनमें मंडला डिंडोरी जबलपुर संभाग में ही 64 करोड का भ्रष्टाचार हुआ है अगर संपूर्ण जिलों की जांच की जाए तो सैकड़ों करोड़ भ्रष्टाचार का भंडाफोड़ हो सकता है।
कार्यवाहक अध्यक्ष रूप सिंह डामोर ने कहा कि विद्युत वितरण कंपनी द्वारा किसानों को सीधे सब्सिडी प्रदान करने के नाम पर डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर स्कीम में भी प्रदेश के किसानों को धोखा दिया जा रहा है। युवा नेता आशीष भूरिया ने कहा कि कोविड-19 कोरोना काल के चलते प्रदेश की जनता व्यापारी मध्यम वर्गीय रोजमर्रा का व्यवसाय करने वाले पहले ही आर्थिक स्थिति से कमजोर हो चुके हैं ऐसे समय में भाजपा के शासनकाल में विद्युत मंडल द्वारा बिजली बिलों में भारी भरकम राशि की वसूली न्याय संगत नहीं है।
ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष कान्हा गुडिया ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में कई जगह तार टूटे हुए पड़े हैं बारिश का मौसम है लोग खेती के दौरान अपने खेतों में रहते हैं ऐसी परिस्थिति में जनहानि की संभावना है अतः टूटे हुए तारों को जोड़ना आवश्यक है।
इस अवसर पर कांग्रेस के पदाधिकारी मानसिंह मेडा यामीन शेख राजेश भट्ट शहर कांग्रेस अध्यक्ष गौरव सक्सेना संभागीय प्रवक्ता साबिर फिट वेल सुरेंद्र गरवाल एनएसयूआई जिलाध्यक्ष विनय भाबर गोपाल शर्मा जितेंद्र अग्निहोत्री केमता डामोर अविनाश डोडिया र सायरा बानो उषा येवले भारू मावी राजेश डामोर वसीम सैयद सुनील भूरिया रोहित हटीला धूमा भाबोर दीपू डोडिया र मानसिंह, तोलिया भाबर जितेंद्र शाह थावरिया डामोर आदि सैकड़ों पदाधिकारी कार्यकर्ता धरना प्रदर्शन में उपस्थित थे उपस्थित कांग्रेस जनों का आभार प्रकट प्रवक्ता साबिर फिटवेल ने किया ।