Home Jhabua ’कांग्रेस समर्थित जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी घोषित’

’कांग्रेस समर्थित जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी घोषित’

96
0

झाबुआ। राकेश पोद्दार। नगर संवाददाता। जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा जिला पंचायत चुनाव के चलते कोर कमेटी की सहमति से जिला कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल मेहता ने जिला पंचायत सदस्य के लिए पार्टी समर्थित प्रत्याशियों की घोषणा करते हुए वार्ड क्रमांक 3 अजजा महिला वार्ड से प्रियंका रूप सिंह डामोर वार्ड क्रमांक 4 अजजा मुक्त बाबू मेसा सिंगार वार्ड क्रमांक 7 अजजा मुक्त शांति राजेश डामोर वार्ड क्रमांक 8 अजजा महिला सोनल जसवंत भाबर वार्ड क्रमांक 10 अजजा महिला रमीला कालू सिंह भूरिया वार्ड 11 अजजा महिला ममता बहादुर हटीला वार्ड 12 अजजा महिला शारदा डामोर वार्ड 13 अनारक्षित महिला सुनीता चंद्रवीर सिंह राठौर वार्ड 14 अजजा मुक्त विक्रम वालसिंह मेडा को कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी घोषित किया गया है।
पार्टी अध्यक्ष निर्मल मेहता ने बताया कि जिला पंचायत के वार्डों में जिन कांग्रेस समर्थित अन्य ने फॉर्म भरा है उनसे आह्वान किया गया है की नियत तारीख 10 जून तक अपने फार्म कांग्रेस समर्थित उम्मीदवार के पक्ष में फार्म वापस लेकर पार्टी समर्थित उम्मीदवारों को विजय बनाने में जुट जाएं। उक्त जानकारी संभागीय कांग्रेस प्रवक्ता साबिर फिटवेल ने दी।