Home Jhabua नशा मुक्ति के विरूध्द चलाये जा रहे अभियान के तहत अवैध शराब...

नशा मुक्ति के विरूध्द चलाये जा रहे अभियान के तहत अवैध शराब निर्माण एंव विक्रय करने वाले के विरूद्ध ठोस कार्यवाही

38
0

झाबुआ। राकेश पोद्दार। प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा विडियो कांफ्रेस में दिए गए निर्देशों पर पुलिस महानिरीक्षक इंदौर ग्रामीण राकेश गुप्ता द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया था।
पुलिस थाना थांदला द्वारा उक्त निर्देश का कडाई से पालन करते हुए अपने मुखबीर सूचना तंत्र के आधार कस्बा थांदला वागडिया फलिया में गटटुबाई पति सिरिल कटारा द्वारा अपने घर में अवैध शराब निर्माण की जा रही है की सूचना प्राप्त होने पर थाना थांदला पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए गटटूबाई के घर से अवैध रूप से कच्ची महुआ हाथ भटटी शराब कुल 152 बल्क लीटर किमती 30600 रूपये तथा शराब निर्माण के उपकरण जप्त किये जाकर आरोपिया के विरूद्ध थाना थांदला पर अपराध क्रमांक 620/2022 धारा 34;2द्ध आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया जाकर विवेचना की जा रही है ।

उक्त सराहनीय कार्य अअपु थांदला के मार्गदर्शन में निरीक्षक कौशल्या चौहान, कार्यवाहक सउनि अमितसिंह बघेल, कार्यवाहक प्रधान आरक्षक महेन्द्र नायक, कार्यवाहक प्रधान आरक्षक रेवसिंह चौहान, आरक्षक अनिल परमार, आरक्षक पुखराज, आरक्षक राजेन्द्र, आरक्षक नाहरसिंह, आरक्षक अक्षय, महिला आरक्षक पुजा , महिला आरक्षक सोनाली की मुख्य भूमिका रही ।
नशा मुक्ति के तहत चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत झाबुआ पुलिस द्वारा अवैध शराब एवं एनडीपीएस एक्ट की कठोर कार्यवाही की गई है। जिसमें अवैध शराब के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 32 प्रकरण बनाए जाकर 38,856 लीटर कुल कीमती 91,860. रुपए की अवैध शराब को जप्त किया गया। शराब पीकर वाहन चलाने वालों को भी चेक किया गया। एक आरोपी को एनडीपीएस के अंतर्गत नशा करते हुए पकड़ा गया है। सार्वजनिक स्थानों व नशीले पदार्थ पीने वाले स्थानों को चेक किया गया है।