टीकाकरण के संबंध में समीक्षा बैठक
झाबुआ। राकेश पोद्दार। कलेक्टर सोमेष मिश्रा के अध्यक्षता में टीकाकरण के कार्य एवं आयुष्मान कार्ड बनाने के संबंध में समीक्षा बैठक कलेक्टर कार्यालय सभाकक्ष में दिनांक 07 सितम्बर को सायं 05 बजे आयोजित की गई थी। जिसमें श्री मिश्रा ने निर्देश दिए कि वर्तमान में टीकाकरण का लक्ष्य बहुत कम शेष है। इसे लक्ष्य के रूप में लेकर शतप्रतिशत टीकाकरण करवाए। जिला अधिकारियो ने स्वास्थ्य विभाग के अमले के साथ एक प्रषसनीय कार्य किया है। जिससे जिले के लोग सुरक्षित हुए है। वहीं शतप्रतिषत आयुष्मान कार्ड बनाए जाने के लगभग हम करीब है। जो आगामी सप्ताह का लक्ष्य लेकर पूर्ण करवाए। जिससे जिले में शतप्रतिषत आयुष्मान कार्ड का वितरण किया जा सके।
जिला टीकाकरण अधिकारी राहुल गणवा ने बैठक में पीपीटी के माध्यम से जिले में टीकाकरण की स्थिति से कलेक्टर एवं सदन को अवगत कराया। बैठक में अपर कलेक्टर एस.एस.मुजाल्दा, संयुक्त कलेक्टर सुनिल झा, एसडीएम एल.एन.गर्ग, मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जे.पी.एस.ठाकुर, सिविल सर्जन डॉ. बी.एस.बघेल, समस्त जिला अधिकारी उपस्थित थे। इसके अतिरिक्त अनुभाग स्तर से सभी एसडीएम, बीएमओ, सीएमओ, सीईओ एवं तहसीलदार उपस्थित थे।